अंतरिक्ष में 'फंसीं' सुनीता विलियम्स ने खोल दिया राज, बताया किसे कर रहीं सबसे ज्यादा मिस
- Sunita Williams News: अंतरिक्ष में 'फंसीं' सुनीता विलियम्स ने कहा कि मुझे अपने डॉग्स को सुबह मॉर्निंग वॉक पर ले जाना, पक्षियों की चहचहाहट सुनना काफी पसंद है। ये ऐसी एक्टविटीज हैं, जिन्हें मैं मिस कर रही हूं।
Sunita Williams News: भारतीय मूल की नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स पिछले कई महीनों से अंतरिक्ष में ‘फंसी’ हुई हैं। उनके साथ बुच विल्मोर भी हैं और दोनों की वापसी अब अगले साल फरवरी में हो सकेगी। जून के पहले हफ्ते में सुनीता और विल्मोर एक हफ्ते के लिए ही गए थे, लेकिन अंतरिक्ष यान बोइंग स्टारलाइनर में तकनीकी दिक्कत आने की वजह से दोनों की वापसी टल गई। अंतरिक्ष में रह रहे सुनीता और विल्मोर तरह-तरह के काम कर रहे हैं। वहीं, सुनीता को इस दौरान अपने दो डॉग्स, दोस्तों और परिवार की याद सता रही है। उन्होंने अपने बारे में कई राज खोले हैं।
सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष से कहा, ''मुझे पता है कि उनके लिए भी अलग रहना मुश्किल है, लेकिन वे समझते हैं। हर कोई चाहता है कि हम स्पेसएक्स क्रू-9 के साथ वापस लौटें।" बता दें कि सुनीता और विल्मोर की वापसी एलन मस्क के स्पेसएक्स के क्रू-9 के जरिए ही फरवरी, 2025 में होने वाली है। सुनीता ने आगे कहा कि पृथ्वी पर मैं दौड़ या चल रही होती हूं, दिमाग में हमेशा ही बहुत सी चीजें चल रही होती हैं, लेकिन फिर भी आप पृथ्वी पर ही रहना पसंद करते हैं। मुझे अपने डॉग्स को सुबह मॉर्निंग वॉक पर ले जाना, पक्षियों की चहचहाहट सुनना काफी पसंद है। ये ऐसी एक्टविटीज हैं, जिन्हें मैं मिस कर रही हूं।''
सुनीता विलियम्स ने यह भी बताया कि यूं तो बहुत सी चीजें हैं, जिन पर उन्हें ध्यान देने की जरूरत है, लेकिन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर एक चीज जो करना काफी पसंद है, वह जर्नलिंग है। सुनीता ने बताया कि यहां पर एक काम जो मेरा फेवरेट है, वह हफ्तेभर का रिकैप लिखना है और फिर नीचे भेजना, ताकि लोग जानें कि हम यहां कितना मजा और कितना यूनीक काम कर रहे हैं। पृथ्वी के जीवन की तुलना में यहां काफी अलग है और यह नई चीजें सोचने के लिए आपके दिमाग को खोलता है। वहीं, विल्मोर बुच ने भी अंतरिक्ष से बताया कि वह अपने बच्चों की जिंदगी के अहम पड़ाव को मिस करेंगे। उनकी छोटी बेटी हाईस्कूल के अपने अंतिम साल में है, जबकि बड़ी बेटी कॉलेज के दूसरे साल में पढ़ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।