ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशवीडियो वायरल होने के बाद Zomato ने बदला नियम, अब ऐसे मिलेगा खाना

वीडियो वायरल होने के बाद Zomato ने बदला नियम, अब ऐसे मिलेगा खाना

ऑनलाइन फूड डिलिवरी एप जमेटो ने अब खाना पैक करने के लिए टेम्पर-प्रूफ टेप्स का इस्तेमाल करने वाला है। दरअसल जोमैटो के डिलिवरी बॉय के ऑर्डर का खाना खाने वाला विडियो बीते कई दिनों से वायरल होने के...

वीडियो वायरल होने के बाद Zomato ने बदला नियम, अब ऐसे मिलेगा खाना
लाइव हिन्दुस्तान ,नई दिल्लीFri, 14 Dec 2018 08:47 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑनलाइन फूड डिलिवरी एप जमेटो ने अब खाना पैक करने के लिए टेम्पर-प्रूफ टेप्स का इस्तेमाल करने वाला है। दरअसल जोमैटो के डिलिवरी बॉय के ऑर्डर का खाना खाने वाला विडियो बीते कई दिनों से वायरल होने के बाद 
इस विडियो को लेकर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। 

इस मामले में अब जोमैटो ने सफाई देते हुए कहा कि अब वे सिर्फ टैंपर प्रूफ टेप वाला खाना ही डिलिवर करेंगे। यह वीडियो मदुरै का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि डिलिवरी बॉय निकालकर उसमें रखा खाना खाता है और वापस डिब्बा पैक करके बैग में रख लेता है। 

इस विडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद की ग्राहकों ने जोमैटो को टैग करके शिकायतें कीं। लोगों ने विडियो शेयर करके लिखा कि जोमैटो से ऑर्डर किए जाने वाले खाने की गुणवत्ता अच्छी नहीं है। लोगों ने यह भी शिकायत की कि खाने में जो ऑर्डर करो डिलिवरी उसके विपरीत होती है। लोगों ने डिलिवरी बॉय को भी जमकर कोसा।
 
जिसके बाद जोमैटो ने डिलिवरी बॉय को नौकररी से निकाल दिया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें