ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशZomato से ऑर्डर किए खाने में मिला प्लास्टिक, कंपनी ने मांगी माफी

Zomato से ऑर्डर किए खाने में मिला प्लास्टिक, कंपनी ने मांगी माफी

फूड सप्लाई एप जोमैटो (Zomato) एक बार फिर विवादों में है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद के एक शख्स ने जोमैटो (Zomato) पर खराब क्वालिटी का खाना डिलिवर करने का आरोप लगाया है। औरंगाबाद के रहने वाले...

Zomato से ऑर्डर किए खाने में मिला प्लास्टिक, कंपनी ने मांगी माफी
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 20 Jan 2019 01:27 PM
ऐप पर पढ़ें

फूड सप्लाई एप जोमैटो (Zomato) एक बार फिर विवादों में है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद के एक शख्स ने जोमैटो (Zomato) पर खराब क्वालिटी का खाना डिलिवर करने का आरोप लगाया है। औरंगाबाद के रहने वाले सचिन जामधरे का कहना है कि उके द्वारा ऑडर किए पनीर में प्लास्टि मिला है।

उनका कहना है कि मैंने जोमैटो से पनीर चिली और पनीर मसाला ऑर्डर किया था जब हम सब खाने के लिए बैठे को बेटी ने कहा कि पनीर बहुत हार्ड है। चबाने के दौरान बेटी के दांत में दर्द हो रहा था, जब मैंने इसे खाया तो मुझे इसमें फाइबर मिला।

इस बात की शिकायत जब उन्होंने रेस्टोरेंट में की तो उन्होंने शिकायत सुनने से इनकार कर दिया। बाद में रेस्टोरेंट के मालिक ने कहा कि जोमैटो डिलीवरी बॉय ने खाने को बदला होगा। जिसके बाद सचिन जामधरे ने पुलिस के पास गए और शिकायत दर्ज कराई।

खाने को जांच के लिए भेजा गया है। यह घटना सामने आने के बाद जोमैटो ने आधिकारिक बयान जारी करके माफी मांगी है।

 

वीडियो वायरल होने के बाद Zomato ने बदला नियम, अब ऐसे मिलेगा खाना

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें