'आप मुझे हिंदू बुला सकते हैं', केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने क्यों कही ऐसी बात?
केरल सरकार के साथ टकराव को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि राज्य में यह महसूस कराने की साजिश चल रही है कि यह कहना गलत है कि मैं हिंदू हूं। आप मुझे हिंदू कह सकते हैं।

इस खबर को सुनें
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का अक्सर सरकार के साथ टकराव देखा गया है। हाल ही में आरिफ मोहम्मद खान के बयान ने राजनीतिक सुर पकड़ लिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि लोग मुझे हिंदू बुला सकते हैं।
उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि लोग उन्हें एक हिंदू बुला सकते हैं। शनिवार को केरल के राज्यपाल ने सुधारक-शिक्षाविद् और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान को याद करते हुए कहा कि एक बार उन्होंने लोगों से कहा था कि वे उन्हें हिंदू कह सकते हैं।
तिरुवनंतपुरम में उत्तरी अमेरिका के केरल हिंदुओं की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल ने आर्य समाज की बैठक के दौरान प्रसिद्ध दार्शनिक को याद करते हुए ये बात कही।
राज्यपाल ने सर सैयद अहमद खान को याद करते हुए कहा, "लेकिन, मेरी आपके (आर्य समाज के सदस्यों) खिलाफ गंभीर शिकायत यह है कि आप मुझे हिंदू क्यों नहीं कहते? मैं हिंदू को एक धार्मिक शब्द नहीं मानता ... हिंदू एक भौगोलिक शब्द है।"
उन्होंने कहा, "जो कोई भी भारत में पैदा हुआ है, कोई भी जो भारत में उपजाया खाना खाता है, कोई भी जो भारत की नदियों से पानी पीता है वह खुद को हिंदू कहने का हकदार है और इसलिए आपको मुझे हिंदू कहना चाहिए।"
आरिफ मोहम्मद खान ने यह भी कहा कि औपनिवेशिक युग के दौरान हिंदू, मुस्लिम और सिख जैसी शब्दावली का उपयोग करना बिल्कुल ठीक था क्योंकि अंग्रेजों ने नागरिकों के सामान्य अधिकारों को तय करने के लिए समुदायों को आधार बनाया था।
केरल सरकार के साथ टकराव को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि राज्य में यह महसूस कराने की साजिश चल रही है कि यह कहना गलत है कि मैं हिंदू हूं।
उन्होंने कहा कि आजादी से पहले भी सनातन धर्म को मानने वाले देश के राजाओं और शासकों ने खुले दिल से सभी धर्मों को स्वीकार किया था।