योगी सरकार का फैसला, कॉलेजों में मोबाइल फोन पर लगेगा प्रतिबंध
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी कालेज व विश्वविद्यालयों में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस प्रतिबंध को लेकर उच्च शिक्षा के निदेशक द्वारा सर्कुलर जारी किया गया है।...
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी कालेज व विश्वविद्यालयों में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस प्रतिबंध को लेकर उच्च शिक्षा के निदेशक द्वारा सर्कुलर जारी किया गया है। इसके अनुसार कालेजों में पूरी तरह मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
बता दें कि ये प्रतिबंध छात्रों के साथ साथ शिक्षकों पर भी लगाया गया है। उच्च शिक्षा के निदेशक ने कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पढाई के अच्छे वातावरण का हवाला देते हुए ये सर्कुलर जारी किया है। सर्कुलर में कहा गया कि देखा जाता है कि छात्र व शिक्षक पढ़ाई की जगह स्मार्ट फोन पर अपनी कीमती समय खराब करते हैं।
बता दें कि इससे पहले योगी आदित्यनाथ कैबिनेट मीटिंग के अलावा सभी आधिकारिक बैठकों में पहले ही मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगा चुके हैं। ये फैसला कई मंत्रियों के बैठक के दौरान व्हाट्सएप यूज करते पकड़े जाने के बाद लिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।