ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशयोगेंद्र यादव की बहन के अस्पताल पर IT का छापा, कहा- मुझे चुप कराना चाहती है सरकार

योगेंद्र यादव की बहन के अस्पताल पर IT का छापा, कहा- मुझे चुप कराना चाहती है सरकार

स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने बुधवार को कहा कि हरियाणा के रेवाड़ी में उनकी बहन के अस्पताल पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। यादव ने कहा कि यह छापा इसलिए मारा गया है क्योंकि नरेंद्र मोदी सरकार...

योगेंद्र यादव की बहन के अस्पताल पर IT का छापा, कहा- मुझे चुप कराना चाहती है सरकार
नई दिल्ली, हिटीWed, 11 Jul 2018 07:32 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने बुधवार को कहा कि हरियाणा के रेवाड़ी में उनकी बहन के अस्पताल पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। यादव ने कहा कि यह छापा इसलिए मारा गया है क्योंकि नरेंद्र मोदी सरकार उन्हें चुप कराना चाहती है। यादव ने टि्वटर पर कहा कि सरकार उन्हें डराना चाहती है क्योंकि उन्होंने रेवाड़ी में किसानों को फसल की अच्छी कीमत दिलाने और शराब की दुकानें बंद करने के लिए आंदोलन छेड़ा है। यादव ने हालही में रेवाड़ी में पदयात्रा शुरू की थी। 

यादव ने टि्वटर का सहारा लेते हुए कहा कि मोदी सरकार उनके परिवार को निशाना बना रही है। उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार अब मेरे परिवार को निशाना बना रही है। रेवाड़ी में किसानों को फसल की अच्छी कीमत दिलाने और शराब की दुकानों के खिलाफ मेरी नौ दिनों की पदयात्रा के दो दिन बाद मेरी बहन के अस्पताल पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। मेरी बहन का अस्पताल कम नर्सिंग होम रेवाड़ी में है। प्लीज मेरी तलाशी लो, मेरे घर की लो, लेकिन मेरे परिवार को क्यों निशाना बना रहे हो?'

दिल्ली हाईकोर्ट ने 'आप' सरकार से पूछा- क्या आपको लोगों की चिंता है?

यादव ने बताया, 'दिल्ली से गए करीब 100 से ज्यादा लोगों ने बुधवार सुबह 11 बजे अस्पताल पर छापा मारा। सभी डॉक्टर्स (मेरी बहन, जीजा और भांजे) को उनके चैंबर में बंद कर दिया गया। शिशुओं के लिए बनाए गए आईसीयू सहित अस्पताल को सील कर दिया गया। यह पूरी तरह से डराने की कोशिश थी। मोदीजी आप मुझे चुप नहीं करा सकते।' 

बता दें, यादव और सीनियर वकील प्रशांत भूषण ने आम आदमी पार्टी से साल 2015 में निष्कासित होने के बाद स्वराज अभियान शुरु किया था।

भारतीय रेलवे शुरू कर रही श्री रामायण एक्सप्रेस, जानें खास बातें

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें