ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशतंबाकू दिवस: सरकार ने जन आंदोलन का आह्वान किया

तंबाकू दिवस: सरकार ने जन आंदोलन का आह्वान किया

तंबाकू दिवस के मौके पर नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वी. के. पॉल ने कहा कि ऐसा नेटवर्क विकसित करने की तत्काल आवश्यकता है, जहां लोग तंबाकू छोड़ने के लिए मदद पा सकें। 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस...

तंबाकू दिवस: सरकार ने जन आंदोलन का आह्वान किया
एजेंसी,नई दिल्लीSat, 01 Jun 2019 12:01 AM
ऐप पर पढ़ें

तंबाकू दिवस के मौके पर नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वी. के. पॉल ने कहा कि ऐसा नेटवर्क विकसित करने की तत्काल आवश्यकता है, जहां लोग तंबाकू छोड़ने के लिए मदद पा सकें।

'विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित 'तंबाकू एवं फेफड़ों का स्वास्थ्य पर एक राष्ट्रीय परामर्श को संबोधित करते हुए पॉल ने बड़े पैमाने पर एक आंदोलन किए जाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि तम्बाकू उपयोग के खतरे को समाप्त करने के लिए व्यवहार परिवर्तन की आवश्यकता होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2019 के विषय पर प्रकाश डाला। उन्होंने तंबाकू से जुड़े खतरों, लोगों के फेफड़ों के स्वास्थ्य पर इसका प्रभाव की चर्चा की, जिससे कैंसर से लेकर श्वसन संबंधी बीमारी तक हो सकती है।     

हर साल 31 मई को दुनिया भर में 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें