ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशWorld Press Freedom Day 3 मई को क्यों मनाया जाता है ये दिन और जानें इस तारीख के अन्य इतिहास

World Press Freedom Day 3 मई को क्यों मनाया जाता है ये दिन और जानें इस तारीख के अन्य इतिहास

3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। यूनेस्को महासम्मेलन की अनुशंसा के बाद दिसंबर 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 मई को प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाने की घोषणा की थी। तब से लेकर आज तक...

World Press Freedom Day 3 मई को क्यों मनाया जाता है ये दिन और जानें इस तारीख के अन्य इतिहास
लाइव हिन्दुस्तान ,नई दिल्लीFri, 03 May 2019 06:57 PM
ऐप पर पढ़ें

3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। यूनेस्को महासम्मेलन की अनुशंसा के बाद दिसंबर 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 मई को प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाने की घोषणा की थी। तब से लेकर आज तक हर साल 3 मई को ये दिन मनाया जाता है। इस बार इसकी थीम है 'लोकतंत्र के लिए मीडिया- फर्जी खबरों और सूचनाओं के दौर में पत्रकारिता एवं चुनाव' रखी गई है।

प्रेस स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है 
मीडिया (प्रेस) को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में माना जाता है, लेकिन इस स्तंभ पर भी अत्याचार कुछ कम नहीं होते। मीडिया की शक्ति और प्रभावित करने की क्षमता को देखते हुए कई असामाजिक तत्व व अपराधी प्रवृत्ति के लोग इसे अपनी गिरफ्त में ले लेना चाहते हैं। इसके लिए वह तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। ऐसे लोग कभी अपनी ताकत व पद का इस्तेमाल कर या कभी अपने जानकारों का इस्तेमाल कर इसे दबाने की कोशिश करते हैं। कई बार खबरें दबाने के लिए रिपोर्ट्स को धमकियां देकर भी डराया जाता है। इस तरह से अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म कर दिया जाता है। इसलिए 3 मई का दिवस प्रेस स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है, ताकि लोगों को जागरुक किया जा सके। साथ ही सरकारों का ध्यान भी इस तरफ खींचा जा सके।

जानें 3 मई का इतिहास

देश और दुनिया के इतिहास में 3 मई कई कारणों से महत्वपूर्ण है, इस दिन एथेंस विश्वविद्यालय की स्थापना हुई और नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना की थी।
3 मई 1837- यूनान में एथेंस विश्वविद्यालय की स्थापना।
3 मई 1616- लाऊंदू समझौते के बाद फ्रांस का गृहयुद्ध समाप्त हुआ।
3 मई 1660- स्वीडन, पोलैंड, ब्रैंडेनबर्ग और ऑस्ट्रिया ने ओलिवा शांति समझौते पर दस्तखत किए।
3 मई 1765- यूएस का पहला मेडिकल कॉलेज फिलाडेलफिया में खुला।
3 मई 1919- अमेरिका में पहली यात्री उड़ान न्यूयार्क और अटलांटिक सिटी के बीच संचालित हुई।
3 मई 1939- नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना की।
3 मई 2008- पाकिस्तानी जेल में बंद भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की फांसी अनिश्चित समय तक टाली गई। 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें