ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशइब्राहिम शरीफ ने 50 साल पहले बनवाया माता का मंदिर, मौत के दो साल बाद बीवी कर रही विशेष पूजा

इब्राहिम शरीफ ने 50 साल पहले बनवाया माता का मंदिर, मौत के दो साल बाद बीवी कर रही विशेष पूजा

कर्नाटक के शिवमोगा में नवरात्रि के दौरान एक मुस्लिम महिला ने अपने पति द्वारा सालों पहले बनवाए मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। भगवती अम्मा मंदिर शिवमोगा के सागर शहर में महिला के पति इब्राहिम शरीफ ने...

इब्राहिम शरीफ ने 50 साल पहले बनवाया माता का मंदिर, मौत के दो साल बाद बीवी कर रही विशेष पूजा
एएनआई ,शिवमोगाMon, 11 Oct 2021 03:46 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

कर्नाटक के शिवमोगा में नवरात्रि के दौरान एक मुस्लिम महिला ने अपने पति द्वारा सालों पहले बनवाए मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। भगवती अम्मा मंदिर शिवमोगा के सागर शहर में महिला के पति इब्राहिम शरीफ ने 50 साल पहले बनवाया था और फिर इसे हिंदू समुदाय को सौंप दिया था। 

फमिदा ने बताया कि उनके पति रेलवे कर्मचारी थे और उन्होंने 50 साल पहले भगवती अम्मा मंदिर का निर्माण करवाया था, जिसे बाद में हिंदू समुदाय को दे दिया।

उन्होंने आगे बताया कि उनके पति का दो साल पहले ही निधन हुआ लेकिन परिवार के सदस्य और अन्य रिश्तेदार अभी भी हिंदू त्योहारों के दौरान मंदिर में विशेष पूजा करने आते हैं। 

मंदिर को बनवाने के पीछे का कारण बताते हुए महिला ने कहा, 'माता रानी रोज मेरे पति के सपनों में आती थीं। इसके बाद उन्होंने संत श्रीधर से संपर्क किया और छोटा सा मंदिर बनाया। इब्राहिम घर और मंदिर दोनों जगह नमाज और पूजा करते थे।'

महिला ने यह भी बताया कि रेलवे ने मंदिर निर्माण के लिए उनके पति को छोटी सी जमीन दी थी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें