बिग बॉस में जाएंगे नवजोत सिंह सिद्धू? तस्वीर शेयर कर जगाई उत्सुकता
क्रिकेट करियर समाप्त करने के बाद सिद्धू ने टेलीविजन पर करियर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया। वे टीवी शो द कपिल शर्मा शो और कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में नजर आए। उन्होंने प्रशंसकों का दिल जीत लिया।
दिग्गज क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू बिग बॉस का हिस्सा हो सकते हैं। सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बिग बॉस शो की एक तस्वीर डाली है। इसकी कैप्शन में सिद्धू ने लिखा, 'मेजर सिद्धू इन बिग बॉस... ड्रीम कम ट्रू।' यह तस्वीर शेयर करते ही उनके फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि वह बिग बॉस का हिस्सा बन सकते हैं। इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू साल 2012 में रियलिटी शो बिग बॉस 6 में कंटेस्टेंट रह चुके हैं। राजनीतिक कारणों से उन्हें शो से बाहर होना पड़ा। आज सिद्धू ने जो फोटो शेयर की है वह 2012 के बिग बॉस के एपिसोड की है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस फोटो को शेयर करने के पीछे की वजह क्या है। क्या वह सच में बिग बॉस का हिस्सा बनने वाले हैं या फिर बीते दिनों को याद करते हुए उन्होंने पुराने शो की तस्वीर शेयर की है।
क्रिकेट करियर समाप्त करने के बाद सिद्धू ने टेलीविजन पर करियर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया। वे टीवी शो द कपिल शर्मा शो और कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में नजर आए और अपने अंदाज से प्रशंसकों का दिल जीता। हाल ही में वह टी-20 विश्व कप की कमेंट्री करते भी नजर आए थे। नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रही हैं। सिद्धू अपनी पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। उनकी पत्नी को ब्रेस्ट कैंसर हो गया था। हरियाणा के यमुनानगर में डॉ. वरयम सिंह हॉस्पिटल में उनका ऑपरेशन हुआ था।
लंबे समय से राजनीति से दूरी बनाए बैठे
नवजोत सिद्धू काफी लंबे समय से राजनीति से दूरी बनाए बैठे हैं। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी आलाकमान को लोकसभा चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया था। सिद्धू को पटियाला से कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी थी। लोकसभा चुनावों से पहले उनके सक्रिय होने और बीजेपी में लौटने की अटकलें भी लगी थीं, लेकिन सिद्धू तमाम अटकलों के बाद आईपीएल मैचों की कमेंट्री में बिजी हो गए थे। उन्होंने कांग्रेस के प्रचार तक में भी हिस्सा नहीं लिया था।