Hindi Newsदेश न्यूज़Will more celebrities get trapped in the Mahadev app case Video of Thailand party surfaced - India Hindi News

महादेव ऐप केस में अभी फंसेंगे और सिलेब्रिटी? सामने आया थाइलैंड वाली पार्टी का वीडियो

फरवरी में थाइलैंड में महादेव ऐप के प्रमोटर्स ने पार्टी आयोजित की थी। इसमें कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंशर और सिलेब्रिटी पहुंचे थे। ईडी की जांच का दायरा और भी बढ़ सकता है।

Ankit Ojha एजेंसियां, नई दिल्लीMon, 9 Oct 2023 09:32 AM
share Share

महादेव बेटिंग ऐप के मालिक से पैसे लेने के मामले में कई सिलेब्रिटी जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं। रणबीर कपूर और कपिल शर्मा जैसे लोगों को ईडी ने समन भेजा है। ईडी अब अपने जांच का दायरा और बढ़ा रही है। ऐसे में कई और सिलेब्रिटी भी इस मामले में फंस सकते हैं। दरअसल थाइलैंड की एक पार्टी का वीडियो सामने आया है जिसमें कई सिलेब्रिटी थिरकते हुए और मौज मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि हवाला के जरिए कारोबार करने वाले महादेव ऐप की जांच चल रही है। ऐसे में उन सिलेब्रिटी की भी जांच हो रही है जिन्होंने ऐप को प्रमोट करने के बदले में पैसे लिए।

ऐप के प्रमोटर्स ने इसी साल फरवरी में थाइलैंड में एक पार्टी रखी थी। इस पार्टी में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंशर्स को भी बुलाया गया था। वीडियो में बिग बॉस की कंटेस्टेंट रहीं मनीषा रानी समेत कई लोग दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि ऐक्ट्रेस हुमा कुरैशी और हिना खान को भी ईडी ने पूछताछ के लिए समन किया है। बता दें कि ईडी ने 417 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। 

इस ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्रशेखऱ और रवि उप्पल दुबई में रहकर सारा खेल कर रहे थे। ईडी ने महादेव ऐप प्रमोटर्स के कोलकाता, भोपाल और मु्ंबई के ठिकानों पर छापेमारी की थी। वहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए गए थे। पता चला था कि इस ऐप का सारा काम दुबई स्थित इसके हेड ऑफिस से होता है। इसके अलावा इसके फ्रेंचाइजी हैं जो कि 70 से 30 फीसदी के फायदे पर काम करते हैं। बताया जा रहा है कि अभी इस ऐप की जांच के लपेटे में दर्जनों सिलेब्रिटी आ सकते हैं। 

बता दें कि महादेव बुक नाम का ऐप लोगों को पैसे का लालच देकर यूजर बनवाती थी। इससे जुड़ने वाले पहले ज्यादातर  लोग छत्तीसगढ़ के ही थे। कुछ महीने में ही इससे 12 लाख लोग जुड़ गए। इस ऐप के इस्तेमाल के लिए लोग अलग से अकाउंट तक खुलवाते थे। आईपीएल के दौरान इस ऐप से खूब सट्टेबाजी होती थी। दावा है कि इस ऐप से 99 लाख से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं। इसकी पोल तब खुली जब एक शादी में प्रमोटर्स ने जमकर पैसे लुटाए। 


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें