ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देश छह महीने में छह हजार रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा : गोयल

छह महीने में छह हजार रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा : गोयल

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि अगले छह महीनों में देश के करीब 6 हजार रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा मिलने लगेगी। स्मार्ट रेलवे सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि रेलवे...

 छह महीने में छह हजार रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा : गोयल
नई दिल्ली। एजेंसियांWed, 29 Aug 2018 05:41 AM
ऐप पर पढ़ें

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि अगले छह महीनों में देश के करीब 6 हजार रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा मिलने लगेगी।
स्मार्ट रेलवे सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि रेलवे स्मार्ट परियोजनाओं को लागू करने पर ध्यान दे रहा है। इस सम्मेलन का आयोजन फिक्की ने किया। गोयल ने कहा, हमारा विश्वास है कि यदि हमें डिजिटल तकनीक का अधिकतम लाभ उठाना है, तो हमें देश के सूदूरतम इलाके में तकनीक तक पहुंच सुनिश्चित करनी होगी।
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, रेलवे अपने नेटवर्क में उपलब्ध ऑप्टिकल फाइबर के अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहा है। हमें उम्मीद है कि अगले छह से आठ माह में सभी रेलवे स्टेशन, लगभग 6,000 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल ने स्मार्ट तरीके से सोचना, योजना बनाना और काम करना शुरू कर दिया है। मेरा मानना है कि यही वो बदलाव है जो आपने पिछले चार साल में महसूस किया है। रेलवे ने अब स्टेशन मास्टर द्वारा हाथ से भरी जाने वाली समय सारिणी की व्यवस्था को बंद कर दिया है। अब इसे कंप्यूटरीकृत आंकड़ों से तैयार किया जाता है। उन्होंने कहा, हम हर इंजन पर जीपीएस लगाने की दिशा में काम कर रहे हैं, ताकि हर रेल की वास्तविक समय में जानकारी मोबाइल फोन पर मिल सके।

खुशखबरी:सभी कॉलेज के छात्र प्रधानमंत्री फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकेंगे

सख्ती: ट्रेन में चेन पुलिंग पर 500 नहीं,10000 तक जुर्माना वसूला जाएगा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें