Hindi Newsदेश न्यूज़Why Rahul Gandhi and Rajnath Singh clashes in house over Agneepath scheme what is controversy - India Hindi News

अग्निपथ योजना पर राहुल गांधी और राजनाथ सिंह में क्यों हो गई सदन में ही भिड़ंत, विवाद क्या?

Rahul Gandhi vs Rajnath Singh: राहुल गांधी का भाषण संपन्न होने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नेता विपक्ष ने बजट से संबंधित जो भी भ्रांतियां पैदा की हैं, उस पर वित्त मंत्री जवाब देंगी।

Pramod Praveen भाषा, नई दिल्लीMon, 29 July 2024 01:25 PM
share Share

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वक्तव्य का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने ‘अग्निवीरों’ को लेकर देश को गुमराह करने का प्रयास किया और बजट पर भ्रांति पैदा की है। राहुल गांधी ने केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए आरोप लगाया कि ‘‘सेना के जवानों को अग्निपथ के चक्रव्यूह में फंसाया गया है तथा बजट में अग्निवीरों को पेंशन के लिए रुपया नहीं दिया गया है।’’

राहुल गांधी का भाषण संपन्न होने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘नेता प्रतिपक्ष ने बजट से संबंधित जो भी भ्रांतियां पैदा की हैं, उस पर वित्त मंत्री जवाब देते समय बात करेंगी। मेरा मानना है कि बजट को लेकर कई भ्रांतियां पैदा की गई हैं।’’ सिंह ने कहा, ‘‘देश की सुरक्षा का मुद्दा संवेदनशील मुद्दा है। सेना से जुड़े अग्निवीरों को लेकर देश को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। जब भी आपका (लोकसभा अध्यक्ष) आदेश होगा मैं अग्निवीरों को लेकर अपना बयान देने के लिए तैयार हूं।’’

राहुल गांधी ने कहा कि रक्षा मंत्री ने पहले भी कहा था कि एक ‘शहीद’ अग्निवीर के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया है लेकिन यह सही नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘उनकी बात गलत थी। उस परिवार को बीमा दिया गया था, मुआवजा नहीं। यह सच है। इसे कोई नकार नहीं सकता।’’ राहुल गांधी के भाषण के दौरान संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने भी टोका और कहा कि नेता प्रतिपक्ष को सदन के नियमों के बारे में पता होना चाहिए और उन्हें सदन की कार्य प्रक्रियाओं का पालन करना चाहिए।

इससे पहले राहुल गांधी ने बजट पर चर्चा के दौरान सदन में कहा कि देश में डर का माहौल है और किसान से लेकर युवा, महिला और सेना के जवान भी डरे हुए हैं। राहुल ने कहा कि जिस तरह महाभारत में चक्रव्यूह की रचना कर अभिमन्यु को छह लोगों ने मिलकर मारा था, उसी तरह देश में छह लोग मिलकर हिन्दुस्तान को नए तरह के चक्रव्यूह में फंसा रखा है।

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि हिंदुस्तान को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसाकर रखा गया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) इस चक्रव्यूह को तोड़ेगा। उन्होंने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह दावा भी किया कि इस बजट में चंद पूंजीपतियों के एकाधिकार और लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट करने वाले राजनीतिक एकाधिकार को मबजूती प्रदान की गई है, जबकि युवाओं, किसानों तथा मध्य वर्ग को नजरअंदाज कर दिया गया है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आने पर जाति आधारित जनगणना कराएगा और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी भी देगा। नेता प्रतिपक्ष ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में अभिमन्यु को चक्रव्यूह में छह लोगों ने फंसा कर मारा था...चक्रव्यूह का दूसरा नाम है- ‘पद्मव्यूह’, जो कमल के फूल के आकार का होता है। इसके अंदर डर और हिंसा होती है।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें