ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशक्या है वह पोस्ट जिस पर मोहम्मद जुबैर को किया गया अरेस्ट, दिल्ली पुलिस ने डिटेल में बताया

क्या है वह पोस्ट जिस पर मोहम्मद जुबैर को किया गया अरेस्ट, दिल्ली पुलिस ने डिटेल में बताया

अल्ट न्यूज वेबसाइट के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने सोमवार शाम को गिरफ्तार किया था। उन्हें उकसावे वाली पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली पुलिस ने यह बताया है।

क्या है वह पोस्ट जिस पर मोहम्मद जुबैर को किया गया अरेस्ट, दिल्ली पुलिस ने डिटेल में बताया
Surya Prakashलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 28 Jun 2022 12:36 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

अल्ट न्यूज वेबसाइट के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने सोमवार शाम को गिरफ्तार किया था। उन्हें उकसावे वाली पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली पुलिस की एफआईआर में कहा गया है कि मोहम्मद जुबैर की पोस्ट बहुत उकसावे और लोगों में नफरत की भावना भरने वाली है। दरअसल 2018 में किए गए एक ट्वीट में मोहम्मद जुबैर ने फिल्ममेकर ऋषिकेश मुखर्जी की 1983 की फिल्म 'किसी से न कहना' की एक क्लिप शेयर की थी। इस क्लिप में एक तस्वीर दिखती है, जिसमें एक होटल के बोर्ड पर 'हनुमान होटल' होता है। उसमें पेंट से यह संकेत मिलता है कि जैसे पहले उसका नाम 'हनीमून होटल' रहा हो और उसे मिटाकर हनुमान होटल लिख दिया गया है।

हनुमान होटल और हनीमून होटल वाले ट्वीट पर गिरफ्तारी

इस क्लिप के साथ मोहम्मद जुबैर ने कैप्शन में लिखा था, '2014 से पहले: हनीमून होटल, 2014 के बाद: हनुमान होटल।' जुबैर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने अदालत से जुबैर की एक सप्ताह की हिरासत मांगी थी, जिसे मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दिया। लेकिन एक दिन की पुलिस कस्टडी को मंजूरी दी है। मोहम्मज जुबैर के खिलाफ यह शिकायत दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने दर्ज कराई है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि वह सोशल मीडिया की मॉनिटरिं कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें 'हनुमान भक्त' नाम से ट्विटर हैंडल मिला था, जिसमें मोहम्मद जुबैर के ट्वीट पर सवाल उठाया गया था। 

अल्ट न्यूज के सह-संस्थापक प्रतीक सिन्हा ने उठाया सवाल

एफआईआर में कहा गया है, 'ऐसी पोस्ट को जानबूझकर मोहम्मद जुबैर की ओर से पब्लिश किया गया ताकि एक समुदाय विशेष की भावनाओं को आहत किया जा सके और शांति सद्भाव के माहौल को खराब किया जा सके।' बता दें कि अल्ट न्यूज के सह-संस्थापक प्रतीक सिन्हा ने सोमवार को जुबैर के समर्थन में ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था कि जुबैर को 2020 में दर्ज किए गए एक अलग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसमें कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई है। लेकिन पुलिस ने उन्हें एक और नए मामले में बिना किसी नोटिस के ही अरेस्ट कर लिया। यही नहीं कई बार रिक्वेस्ट के बाद भी एफआईआर की कॉपी तक नहीं दी गई। 

राहुल गांधी बोले- सत्य की आवाज को किया गिरफ्तार

मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी को लेकर विपक्षी भी सरकार पर हमलावर हो गया है। एक तरफ टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को अपने आकाओं को खुश करने की कोशिश बताया है तो वहीं राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने जुबैर के समर्थन में लिखा, 'सत्य की एक आवाज को गिरफ्तार करोगे तो एक हजार आवाजें उससे और उठ जाएंगी।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें