ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देश88 की उम्र में श्रीधरन ने क्यों की राजनीति में एंट्री? अमित शाह की मौजूदगी में 'मेट्रोमैन' ने दिया यह जवाब

88 की उम्र में श्रीधरन ने क्यों की राजनीति में एंट्री? अमित शाह की मौजूदगी में 'मेट्रोमैन' ने दिया यह जवाब

'मेट्रोमैन' के नाम से मशहूर ई. श्रीधरन ने रविवार को केरल में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए बताया कि आखिर उन्होंने क्यों राजनीति में एंट्री की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि...

88 की उम्र में श्रीधरन ने क्यों की राजनीति में एंट्री? अमित शाह की मौजूदगी में 'मेट्रोमैन' ने दिया यह जवाब
लाइव हिन्दुस्तान टीम,तिरूवनंतपुरम।Sun, 07 Mar 2021 09:19 PM
ऐप पर पढ़ें

'मेट्रोमैन' के नाम से मशहूर ई. श्रीधरन ने रविवार को केरल में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए बताया कि आखिर उन्होंने क्यों राजनीति में एंट्री की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा द्वारा उन्हें दी जाने वाली किसी भी तरह की जिम्मेदारी को संभालने के लिए वह तैयार हैं। आपको बता दें कि वह हाल में भगवा दल में शामिल हुए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में शणमुगम में एक रैली में शामिल हुए श्रीधरन ने कहा कि वह अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल केरल के लिए करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ''पिछले 67 वर्षों तक मैं सरकारी नौकर था। कई लोगों ने मुझसे पूछा है कि इतने वर्षों के बाद में राजनीति में क्यों आए। 67 वर्षों तक मैंने देश में कई परियोजनाओं के लिए काम किया।''

भाजपा नेता की यह टिप्पणी 4 मार्च को उनके एक बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि शारीरिक उम्र के बजाय मानसिक उम्र बताता है कि उसे कौन सी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा था, ''मानसिक रूप से, मैं बहुत एक्टिव और युवा हूं। अब तक, मुझे स्वास्थ्य को लेकर कोई समस्या नहीं है। मुझे नहीं लगता कि स्वास्थ्य एक मुद्दा होगा। मैं एक सामान्य राजनीतिज्ञ के रूप में काम नहीं करूंगा। मैं एक टेक्नोक्रेट की तरह काम करना जारी रखूंगा।'' 

राज्य में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कसारगोड से तिरूवनंतपुरम तक प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन द्वारा निकाली गई विजय यात्रा के समापन अवसर पर श्रीधरन ने कहा, ''मैं अब भी ऊर्जावान हूं और अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल केरल के लिए करना चाहता हूं। मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसे पूरे उत्साह एवं ताकत से करूंगा।'' इससे पहले अमित शाह ने श्रीधरन का पार्टी में स्वागत करते हुए उन्हें शॉल भेंट की।

आपको बता दें कि हाल में डीएमआरसी के प्रधान सलाहकार पद से इस्तीफा देने वाले 'मेट्रोमैन' भाजपा की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं।

केरल में आयोजित इस रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने तिरूवनंतपुरम में कहा, केरल को विकास, शिक्षा एवं पर्यटन के लिये जाना जाता है लेकिन यूडीएफ और एलडीएफ के बारी बारी से सत्ता में आने के परिणामस्वरूप प्रदेश में राजनीतिक हिंसा बढ़ी। साथ ही केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को जवाब देना चाहिए कि क्या सोना, डॉलर तस्करी मामलों का मुख्य आरोपी उनके कार्यालय में कार्यरत था या नहीं?

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें