ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ देशक्यों बोले राहुल- जो राहुल गांधी आपके दिमाग में है, मैंने तो उसे मार डाला

क्यों बोले राहुल- जो राहुल गांधी आपके दिमाग में है, मैंने तो उसे मार डाला

एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा, 'राहुल गांधी जो आपके दिमाग में है, उसे मैंने मार दिया। वह मेरे दिमाग में है ही नहीं, वह चला गया। आप जिस आदमी को देख रहे हैं, वह राहुल गांधी है ही नहीं।

क्यों बोले राहुल- जो राहुल गांधी आपके दिमाग में है, मैंने तो उसे मार डाला
Surya Prakashलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 09 Jan 2023 06:19 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने अपनी इमेज बदलने के सवाल को लेकर कहा कि मैं इस चक्कर में नहीं पड़ता। यात्रा से उनकी छवि कितनी बदली है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी जो आपके दिमाग में है, उसे मैंने मार दिया। वह मेरे दिमाग में है ही नहीं, वह चला गया। आप जिस आदमी को देख रहे हैं, वह राहुल गांधी है ही नहीं। वह सिर्फ आपको दिख रहा है। आपको यकीन नहीं हो रहा है तो हिंदू धर्म को पढ़ो, शिवजी को पढ़ो। राहुल गांधी तो आपके और भाजपा के दिमाग में है, लेकिन मेरे दिमाग में है ही नहीं।'

LG ने केजरीवाल को लिखा पत्र, बैठक के लिए बुलाया, क्या टूटेगा गतिरोध?

राहुल गांधी ने कहा कि मुझे इमेज की कोई परवाह ही नहीं है। आप जो भी इमेज मेरी रखना चाहते हैं, रख लीजिए। मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है। मुझे तो सिर्फ अपना काम ही करना है। यही नहीं उन्होंने कहा कि मेरी छवि में कितना बदलाव आया है और क्या नहीं, यह तो आपको ही तय करना है। उन्होंने कहा कि यह तो आपको ही तय करना है कि मैं क्या हूं। राहुल गांधी ने कहा कि यह तो आपको ही बताना है कि क्या बदलाव आया है और क्या नहीं। इस दौरान राहुल गांधी ने मीडिया के सवालों को लेकर कहा कि यह कांग्रेस की परंपरा है। भाजपा और आरएसएस में तो लोग इस तरह बैठकर सवालों के जवाब ही नहीं देते।

यात्रा में जाने से था इनकार,अब हरियाणा पहुंच राहुल गांधी से मिले टिकैत

उन्होंने कहा कि देश में अब जो चल रहा है, वह राजनीतिक लड़ाई नहीं है बल्कि देश को बचाने का संघर्ष है। राहुल गांधी ने कहा कि यह जो लड़ाई है यह वास्तव में राजनीतिक जंग नहीं है। जब हम बीएसपी या टीआरएस से चुनाव होता है तो वह राजनीतिक लड़ाई होती है। आरएसएस ने जब से इस देश के संस्थानों को पकड़ा है, उस दिन से यह लड़ाई राजनीतिक नहीं रह गई है। 

राहुल गांधी ने नानक, शिवजी और बुद्ध का कांग्रेस से बताया क्या नाता

इस दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस के चुनाव चिह्न हाथ को लेकर भी अहम टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि यह सिंबल अभय मुद्रा है। राहुल गांधी ने कहा कि आप शिवजी, नानक, बुद्ध और महावीर को देखेंगे तो सभी का हाथ ऐसा ही दिखता है, जैसा कांग्रेस का सिंबल है। यह अभयमुद्रा है और यहीं से कांग्रेस का हाथ आया है। उन्होंने कहा कि किसी दिन विस्तार से इसके बारे में आप लोगों को बताऊंगा।