ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ देशकौन हैं अडानी के लिए काम करने वाले बोरिस जॉनसन के भाई, राहुल गांधी ने किया सदन में जिक्र

कौन हैं अडानी के लिए काम करने वाले बोरिस जॉनसन के भाई, राहुल गांधी ने किया सदन में जिक्र

राहुल गांधी मंगलवार को सदन में मोदी सरकार और अडानी के ऊपर खासे हमलावर नजर आए। इस दौरान राहुल गांधी ने अडानी का पॉलिटिकल कनेक्शन जोड़ते हुए ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का जिक्र किया।

कौन हैं अडानी के लिए काम करने वाले बोरिस जॉनसन के भाई, राहुल गांधी ने किया सदन में जिक्र
Deepakलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीTue, 07 Feb 2023 04:14 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

राहुल गांधी मंगलवार को सदन में मोदी सरकार और अडानी के ऊपर खासे हमलावर नजर आए। इस दौरान राहुल गांधी ने अडानी का पॉलिटिकल कनेक्शन जोड़ते हुए ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बोरिस जॉनसन के भाई अडानी के लिए काम करते हैं। आखिर कौन हैं बोरिस जॉनसन के भाई, जिनका जिक्र राहुल गांधी ने सदन में बोलते हुए किया....

डायरेक्टर पद पर कर रहे थे काम
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के भाई का नाम है लॉर्ड जो जॉनसन है। वह ब्रिटेन स्थित इलारा कैपिटल पीएलसी में डायरेक्टर के पद पर काम कर रहे थे। यह इनवेस्टमेंट फर्म अडानी एंटरप्राइजेज से जुड़ी हुई थी। 51 साल के जो जॉनसन ने इस कंपनी में पिछले साल जून में ज्वॉइन किया था। उन्होंने उसी दिन अपने पद से इस्तीफा दिया था, जिस दिन अडानी ने अपना एफपीओ वापस लिया था। बता दें कि इलारा खुद को इंडियन कॉरपोरेट्स के लिए फंड जुटाने वाली कंपनी बताती है।

यह बताई थी इस्तीफे की वजह
हालांकि जो जॉनसन ने कंपनी की वैल्यू में गिरावट को अपने इस्तीफे की वजह नहीं बताया है। उन्होंने लिखा था कि कंपनी ने उन्हें लगातार भरोसा दिया था, लेकिन उन्हें इस मामले में विशेषज्ञता नहीं थी, इस वजह से वो इस्तीफा दे रहे हैं। हालांकि खबरों में बताया गया है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में इलारा पर भी कई आरोप लगे हैं। इसके मुताबिक इलारा अडानी ग्रुप के शेयरों में हेरफेर में मदद कर रही है। हालांकि कंपनी की तरफ से इसका जोरदार खंडन किया गया है।