ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशमहाराष्ट्र: आदित्य ठाकरे ने कहा- 1 साल के अंदर सरकार से बाहर हो जाएगी शिवसेना

महाराष्ट्र: आदित्य ठाकरे ने कहा- 1 साल के अंदर सरकार से बाहर हो जाएगी शिवसेना

शिवसेना ने गुरुवार को कहा कि वह एक वर्ष के भीतर भाजपा नीत महाराष्ट्र सरकार छोड़ देगी। शिवसेना की सरकार से अलग होने की यह एक नवीनतम चेतावनी इस बात का संकेत है कि पार्टी 2019 का चुनाव अकेले लड़ेगी।...

महाराष्ट्र: आदित्य ठाकरे ने कहा- 1 साल के अंदर सरकार से बाहर हो जाएगी शिवसेना
मुंबई। एजेंसीThu, 14 Dec 2017 11:58 PM
ऐप पर पढ़ें

शिवसेना ने गुरुवार को कहा कि वह एक वर्ष के भीतर भाजपा नीत महाराष्ट्र सरकार छोड़ देगी। शिवसेना की सरकार से अलग होने की यह एक नवीनतम चेतावनी इस बात का संकेत है कि पार्टी 2019 का चुनाव अकेले लड़ेगी। भाजपा के साथ तल्ख रिश्ते साझा कर रही शिवसेना इससे पहले भी राजग सरकार से बाहर होने की कई बार धमकी दे चुकी है।

मुंबई से 240 किलोमीटर दूर अहमदनगर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए शिवसेना की युवा इकाई युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे ने कहा कि गठबंधन से हटने के बाद शिवसेना अपने बल पर सत्ता में वापस आएगी। उन्होंने कहा कि शिवसेना एक वर्ष में सरकार छोड़ देगी और अपने बल पर सत्ता में वापस आएगी। पार्टी सरकार कब छोड़ेगी इसका निर्णय शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे  करेंगे। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2019 में होगा। शिवसेना कार्यकर्ताओं को अभी से इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें