ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशब्रिटिश MP की विचारधारा भारत विरोधी, एयरपोर्ट से 'बड़ी इज्जत से' वापस भेजा: सरकार

ब्रिटिश MP की विचारधारा भारत विरोधी, एयरपोर्ट से 'बड़ी इज्जत से' वापस भेजा: सरकार

ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम को एयरपोर्ट से वापस लौटाए जाने के मामले में विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि उनकी विचारधारा भारत विरोधी है।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा,...

ब्रिटिश MP की विचारधारा भारत विरोधी, एयरपोर्ट से 'बड़ी इज्जत से' वापस भेजा: सरकार
लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 Feb 2020 06:09 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम को एयरपोर्ट से वापस लौटाए जाने के मामले में विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि उनकी विचारधारा भारत विरोधी है। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, 'वह बिना वैध वीजा के आई थीं तो ऐसे में हमने उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से 'बड़ी इज्जत से' वापस भेज दिया। हम मानते हैं कि उनके बयान और विचारधारा भारत विरोधी है। उन्होंने भारत के खिलाफ लगातार अभियान चलाया है।'

पिछले दिनों ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम दिल्ली एयरपोर्ट से वापस भेज दिया गया था। सरकार ने कहा था कि डेबी के पास वैध वीजा नहीं होने की वजह से उन्हें वापस भेजा गया। हालांकि, डेबी का कहना था कि उनका वीजा वैध था। 

एक सूत्र ने एजेंसी भाषा से कहा था कि भारत के राष्ट्रीय हितों के खिलाफ गतिविधियों में उनके शामिल होने की वजह से 14 फरवरी, 2020 को डेबी का ई-बिजनेस वीजा रद्द कर दिया गया। ई-बिजनेस वीजा खारिज होने के बारे में 14 फरवरी को उन्हें सूचित कर दिया गया।

सूत्रों ने कहा कि अब्राहम के पास सोमवार को यहां आईजीआई हवाईअड्डे पर पहुंचने के वक्त वैध वीजा नहीं था और उन्हें लौटने को कहा गया। 

बता दें कि डेबी उन ब्रिटिश सांसदों के दल में शामिल थीं जिन्होंने पिछले साल अगस्त में जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे वाले अनुच्छेद 370 को हटाये जाने पर चिंता जताते हुए औपचारिक पत्र जारी किए थे। विपक्षी सांसद ने उस समय ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब को लिखे पत्र में कहा था, 'हम भारत के गृह मंत्री अमित शाह की इस घोषणा से बहुत चिंतित हैं कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाला भारतीय संविधान का अनुच्छेद 370 राष्ट्रपति के आदेश से समाप्त कर दिया गया है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें