Hindi Newsदेश न्यूज़Vladimir Putin talk to PM Narendra Modi and says Russia is with India in the fight against terror

पुतिन ने पीएम मोदी को किया फोन, कहा- आतंक के खिलाफ लड़ाई में रूस आपके साथ

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने गुरुवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर दुख जताया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई...

एजेंसी नई दिल्ली।Thu, 28 Feb 2019 07:29 PM
share Share

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने गुरुवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर दुख जताया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में रूस भारत के साथ खड़ा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकी हमलों के खिलाफ भारत के प्रयासों का समर्थन करने पर रूस के राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया। बातचीत के दौरान दोनों नेताओं के बीच सभी तरह के आतंकवाद को खत्म करने पर सहमति बनी। मोदी और पुतिन दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग बढ़ाने पर भी सहमत हुए। राष्ट्रपति पुतिन ने इस वर्ष के अंत में व्लादिवोस्तोक में पूर्वी आर्थिक मंच में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को निमंत्रण को दोहराया। 

इसके अलावा, राष्ट्रपति पुतिन ने इस वर्ष के अंत में व्लादिवोस्तोक में होने जा रहे ईस्टर्न इकॉनमिक फोरम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से एक बार फिर अनुरोध किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इसके लिए सहमति दी और रूस के साथ बढ़ते आर्थिक सहयोग के महत्व पर भी चर्चा की। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें