ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशVIRAL PIC: हैदराबाद पुलिस के साथ खूब वायरल हो रही है इस बच्चे की तस्वीर

VIRAL PIC: हैदराबाद पुलिस के साथ खूब वायरल हो रही है इस बच्चे की तस्वीर

हैदराबाद पुलिस ऑफिसर के साथ हंसते हुए एक बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। 4 महीने के इस बच्चे पुलिस ने किडनेपरों से बचाया है। दिल को छू जाने वाली इस तस्वीर को हैदराबाद की आईपीएस...

VIRAL PIC: हैदराबाद पुलिस के साथ खूब वायरल हो रही है इस बच्चे की तस्वीर
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Mon, 09 Oct 2017 05:19 PM
ऐप पर पढ़ें

हैदराबाद पुलिस ऑफिसर के साथ हंसते हुए एक बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। 4 महीने के इस बच्चे पुलिस ने किडनेपरों से बचाया है। दिल को छू जाने वाली इस तस्वीर को हैदराबाद की आईपीएस ऑफिसर स्वाति लाकरा ने 7 अक्टूबर को ट्वीट किया। इसके बाद से करीब 21000 लोगों ने इसे लाइक किया और 5000 बार इसे रिट्वीट किया है। 

दरअसल इस तस्वीर में नामापल्ली पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर आर संजय कुमार की है जिसमें उनकी गोदी में 4 महीने का फैजान खान है। इंडियन एक्सप्रेस अखबार की खबरों के मुताबिक बुधवार को अपहरण के 15 घंटों के बाद उसे बचाया गया।   
 

पुलिस ने इस बच्चे के अपहरण के आरोप में 2 किडनेपरों मुश्ताक और युसुफ को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर कुमार ने एक ट्वीट के बाद इसकी जानकारी दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए इस बच्चे को बचाया और उसकी मां हुमेरा बैगम को सौंप दिया। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें