ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशVillupuram Lok sabha Seat: इस लोकसभा सीट पर AIADMK का रहा है दबदबा, जानें आंकड़े

Villupuram Lok sabha Seat: इस लोकसभा सीट पर AIADMK का रहा है दबदबा, जानें आंकड़े

लोकसभा चुनाव 2019: विलुपुरम तमिलनाडु की तेरहवीं लोकसभा सीट है, जिसका गठन 2008 के परिसीमन के बाद हुआ। 2009 में यहां पहली बार लोकसभा चुनाव हुआ था। AIADMK पार्टी के एम. आनंदन यहां के पहले सांसद बने थे।...

Villupuram Lok sabha Seat: इस लोकसभा सीट पर AIADMK का रहा है दबदबा, जानें आंकड़े
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 12 Mar 2019 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2019: विलुपुरम तमिलनाडु की तेरहवीं लोकसभा सीट है, जिसका गठन 2008 के परिसीमन के बाद हुआ। 2009 में यहां पहली बार लोकसभा चुनाव हुआ था। AIADMK पार्टी के एम. आनंदन यहां के पहले सांसद बने थे। इस सीट पर एआईएडीएमके का दबदबा रहा है, 2014 में राजेंद्रन एस जीत हासिल करके यहां सांसद बने। विलुपुरम के कलरायण हिल्स, अरोविल्ले, मेलमालयनूर यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं।

पिछले चुनाव में विलुपुरम सीट के आंकड़ेः
विजयी उम्मीदवारः
AIADMK से एस राजेंद्रन

निकटतम उम्मीदवार से विजयी मत का अंतरः 1,93,367

रनर-अप उम्मीदवारः DMK से के. मुथियन

2014 में कुल मतदाताः 13,87,007

2014 में मतदान प्रतिशतः 76.97  प्रतिशत

2014 में मतदान केंद्रः 1608

कुल महिला मतदाताः 6,92,075

कुल पुरुष मतदाताः 6,94,932

जातीय समीकरणः 29.73 फीसदी अनुसूचित जाति (SC) और 0.76 फीसदी अनुसूचित जनजाति (ST) के लोग शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें