जम्मू-कश्मीरः भारतीय जवान औरंगजेब की हत्या से पहले आतंकियों ने की थी पूछताछ, वीडियो वायरल
भारतीय सेना में राइफलमैन औरंगजेब का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। माना जा रहा है कि आतंकियों ने उनकी हत्या करने से पहले इस वीडियो को शूट किया है। वीडियो में आतंकी उन मुठभेड़ों के...
भारतीय सेना में राइफलमैन औरंगजेब का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। माना जा रहा है कि आतंकियों ने उनकी हत्या करने से पहले इस वीडियो को शूट किया है। वीडियो में आतंकी उन मुठभेड़ों के बारे में पूछताछ कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने हिस्सा लिया था।
अधिकारियों ने बताया कि करीब 1.15 मिनट के वीडियो में औरंगजेब नीले रंग की जींस और टी शर्ट पहले हुए हैं। इसमें हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी उनकी ड्यूटी, पोस्टिंग और उन मुठभेड़ों के बारे में पूछ रहा है, जिनमें वह शामिल हुए थे। माना जा रहा है कि इसे जंगल के इलाके में शूट किया गया है।
गौरतलब है कि ईद मनाने के लिए घर आ रहे औरंगजेब को गुरुवार की सुबह आतंकियों ने पुलवामा के कलामपोरा में अगवा कर लिया था। बाद में उनकी लाश कलामपोरा से 10 किलोमीटर दूर गुसु गांव में मिली थी। उनके सिर और गले में गोली मारी गई थी।
आतंकियों ने सेना के जवान औरंगजेब से क्या-क्या पूछा
आतंकी - क्या नाम है तेरा
औरंगजेब- औरंगजेब
आतंकी-बाप का नाम?
औरंगजेब- मोहमम्मद हनीफ
आतंकी-कहां रहते हो
औरंगजेब-पूंछ
आतंकी-ड्यटी किधर है
औरंगजेब-पुलवामा
औरंगजेब-सिपाही हूं...पोस्ट पर ड्यूटी करता हूं
आतंकी -शुक्ला का गार्ड है मतलब तू
आतंकी-उसके साथ में सिविल में तू ही आता है ना
औरंगजेब-हां
आतंकी -मोहम्मद, वसीम और तल्हा भाई के एनकाउंटर में तूने ही किया था
आतंकी -तूने ही बिगाड़ा था जिस्म को
औरंगजेब-नहीं मेरे हाथ में लगी थी
आतंकी -क्या लगी थी
औरंगजेब-मेरा हाथ टूट गया था
आतंकी -आतंकी उनके लाश की बेहूरमती किसने की थी
औरंगजेब—फायर से हुआ था
आतंकी- तीनों की बेहूरमती की थी
औरंगजेब- जी हां फायर किया था
आतंकी--आतंकी शहीद होने के बाद ?
औरंगजेब-हां
कश्मीरः अपहृत जवान की आतंकियों ने की हत्या, गोलियों से छलनी शव मिला
बता दें कि ईद मनाने के लिए छुट्टी लेकर अपने घर जा रहे सेना के जवान औरंगजेब को आतंकियों ने गुरुवार सुबह अगवा कर लिया था। औरंगजेब पुंछ जिले के रहने वाले थे. औरंगजेब का गोलियों से छलनी शव गुरुवार (14 जून) शाम को पुलवामा से बरामद हुआ था। जानकारी के मुताबिक पुलिस और सेना के संयुक्त दल को औरंगजेब का शव कालम्पोरा से करीब 10 किलोमीटर दूर गुस्सु गांव में मिला। उनके सिर और गर्दन पर गोलियों के निशान थे। 4 जम्मू कश्मीर लाइट इन्फेंटरी के राइफलमैन औरंगजेब फिलहाल शोपियां के शादीमार्ग स्थित 44 राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार (14 जून) सुबह करीब नौ बजे यूनिट के सैनिकों ने एक कार को रोककर चालक से औरंगजेब को शोपियां तक छोड़ने को कह। आतंकवादियों ने उस वाहन को कालम्पोरा में रोका था और जवान का अपहरण कर लिया था।
जम्मू कश्मीर: आतंकी टाइगर को मार गिराने वाले जवान का अपहरण
सेना ने अपने जांबाज औरंगजेब को दी आखिरी विदाई
सेना ने शहीद जवान औरंगजेब को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से औरंगजेब का गुरुवार शाम आतंकियों ने अपहरण कर लिया था और उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया था। इसके साथ ही जवान मानवेंद्र सिंह को भी श्रद्धांजलि दी गई, जो बांदीपुरा जिले के पनार जंगलों में जारी एक सैन्य कार्रवाई के दौरान शहीद हो गए थे।
सेना के एक अधिकारी ने कहा कि सेना ने अपने उन दो साथियों को उचित श्रद्धांजलि दी जिन्होंने कश्मीर घाटी में 14 जून को सर्वोच्च बलिदान दिया। अधिकारी ने बताया कि बादामीबाग छावनी में आयोजित विधिपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम में चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट और सभी रैंक के सैन्यकर्मियों ने गौरवान्वित राष्ट्र की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बताया कि अन्य सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधि भी उनके अंतिम संस्कार की प्रार्थना में शामिल हुए।
श्रीनगर के प्रेस एवेन्यू में आतंकी हमला, संपादक की गोली लगने से मौत
हताश आतंकियों की कायरना हरकत
केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सेना के जवान औरंगजेब की हत्या को कायर आतंकियों की हताशा बताते हुए कहा, हमारे प्रत्येक शहीद सैनिक की जगह एक हजार और खड़े हो जाएंगे। उन्होंने कहा, कश्मीर में आतंकवाद के अंत की शुरुआत है। यह कायर आतंकवादियों की हताशा दिखाता है जब वे निहत्थे राइफलमैन औरंगजेब की उस समय अपहरण करके हत्या कर देते हैं, जब वह अपने परिवार के साथ ईद मनाने के लिए छुट्टी पर जा रहा था।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।