ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशराष्ट्रपति चुनाव: चंद्रबाबू नायडू देंगे PM मोदी के उम्मीदवार को समर्थन, शरद पवार से नहीं मिला आश्वासन

राष्ट्रपति चुनाव: चंद्रबाबू नायडू देंगे PM मोदी के उम्मीदवार को समर्थन, शरद पवार से नहीं मिला आश्वासन

केन्द्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने गुरुवार को विपक्ष के नेता एवं राकांपा प्रमुख शरद पवार तथा यूपीए गठबंधन के घटक तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू से राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बातचीत...

राष्ट्रपति चुनाव: चंद्रबाबू नायडू देंगे PM मोदी के उम्मीदवार को समर्थन, शरद पवार से नहीं मिला आश्वासन
नई दिल्ली, एजेंसीThu, 15 Jun 2017 09:25 PM
ऐप पर पढ़ें

केन्द्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने गुरुवार को विपक्ष के नेता एवं राकांपा प्रमुख शरद पवार तथा यूपीए गठबंधन के घटक तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू से राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बातचीत की। 

चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि वह राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णय का समर्थन करेंगे। वहीं पवार ने कोई आश्वासन नहीं दिया और कहा कि वह कुछ दिनों में राजधानी आएंगे और इस बारे में और बातचीत करेंगे।

भाजपा प्रमुख अमित शाह ने राष्ट्रपति उम्मीदवार पर बातचीत करने के लिए वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह, एम वेंकैया नायडू और अरुण जेटली की सदस्यता वाली एक समिति गठित की थी। समिति ने अभी तक कांग्रेस, बसपा, राकांपा, तेदेपा, माकपा एवं एआईएनसी (एनआर)  से संपर्क किया है।

औपचारिक रूप से बातचीत शुक्रवार से शुरू होगी जब नायडू एवं सिंह शुक्रवार को कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी एवं माकपा महासचिव सीताराम येचुरी से मिलेंगे।

कांग्रेस, वाम, राकांपा सहित नौ विपक्षी दलों के एक समूह यह कह चुका है कि वह अपना रूख तभी स्पष्ट करेंगे जब भाजपा नीत राजग राष्टपति  उम्मीदवार का खुलासा कर देगा। इस समूह में सपा, बसपा, जदयू एवं राजद शामिल हैं।


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें