ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशभीमा कोरेगांव हिंसा मामला : वरवर राव को पुणे पुलिस ने हिरासत में लिया

भीमा कोरेगांव हिंसा मामला : वरवर राव को पुणे पुलिस ने हिरासत में लिया

माओवादियों से संपर्क रखने के आरोपी तेलुगु कवि वरवर राव को पुणे पुलिस ने एलगार परिषद सम्मेलन के मामले में हैदराबाद से शनिवार को हिरासत में ले लिया। राव अब तक हैदराबाद के अपने घर में नजरबंद...

Maoist ideologue Varavara Rao being arrested by the Pune police from his Hyderabad house after his period of house arrest came to an end (File Photo)
1/ 2Maoist ideologue Varavara Rao being arrested by the Pune police from his Hyderabad house after his period of house arrest came to an end (File Photo)
Maoist ideologue Varavara Rao being arrested by the Pune police from his Hyderabad house after his period of house arrest came to an end (HT Photo)(HT Photo)
2/ 2Maoist ideologue Varavara Rao being arrested by the Pune police from his Hyderabad house after his period of house arrest came to an end (HT Photo)(HT Photo)
पुणे, एजेंसी Sun, 18 Nov 2018 01:47 AM
ऐप पर पढ़ें

माओवादियों से संपर्क रखने के आरोपी तेलुगु कवि वरवर राव को पुणे पुलिस ने एलगार परिषद सम्मेलन के मामले में हैदराबाद से शनिवार को हिरासत में ले लिया। राव अब तक हैदराबाद के अपने घर में नजरबंद थे। पुणे पुलिस के संयुक्त आयुक्त शिवाजी बोडखे ने कहा कि हैदराबाद उच्च न्यायाल द्वारा उनकी नज़रबंदी की बढ़ाई गयी मियाद 15 नवंबर को समाप्त हो गई।

सबरीमाला विवादः बीजेपी नेता गिरफ्तार, पार्टी कार्यकर्ता विरोध में उतरे

पुणे पुलिस ने 26 अक्टूबर को सह-आरोपी अरुण फरेरा और वर्नान गोनसालविस को हिरासत में लिया था जबकि सुधा भारद्वाज को अगले दिन हिरासत में लिया गया था।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें