सावन में वेटर ने परोस दिया नॉन-वेज, बुजुर्ग यात्री ने जड़े थप्पड़; वंदे भारत ट्रेन का वीडियो वायरल
दरअसल, ऐसा हुआ कि वंदे भारत ट्रेन के वेटर ने गलती से शाकाहारी यात्री को नॉन-वेज भोजन परोस दिया। बुजुर्ग यात्री खाने के पैकेट पर बना मांसाहार का चिह्न नहीं देख पाया और उसे खा भी गया।
हावड़ा से रांची जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में वेटर और यात्री के बीच झड़प का वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। दरअसल, ऐसा हुआ कि वेटर ने गलती से शाकाहारी यात्री को नॉन-वेज भोजन परोस दिया। बुजुर्ग यात्री खाने के पैकेट पर बना मांसाहार का चिह्न नहीं देख पाया और उसे खा भी गया। हालांकि, कुछ देर बाद ही यह एहसास हुआ कि उसने जो खाया वह शाकाहारी भोजन नहीं था। सावन के महीने में इसे लेकर यात्री काफी भड़क गया और वेटर को दो थप्पड़ जड़ दिए। बताया जा रहा है कि यह घटना 26 जुलाई की है।
वायरल वीडियो में बाकी पैसेंजर्स को बुजुर्ग यात्री से भिड़ते हुए देखा जा सकता है। कुछ लोग यह कहते सुने जा सकते हैं कि यात्री को वेटर से माफी मांगनी चाहिए। खाने के पैकेट पर बने चिह्न को लेकर एक शख्स कहता है कि 'यह कहां लिखा हुआ है? आपने इसको क्यों मारा? इतना उमर हो गया है!' इस बीच, वेटर काफी माफी मांगते हुए नजर आता है। मौके पर एक पुलिसकर्मी भी तैनात है जो मामले को सुलझाने में लगा है।
इंटरनेट यूजर्स वेटर के साथ हुए खड़े
इसी घटना का एक और वीडियो क्लिप सामने आया है। इसमें वंदे भारत ट्रेन में सवार दूसरे यात्री बुजुर्ग व्यक्ति से वेटर से माफी मांगने के लिए कहते नजर आते हैं। कपिल नाम के एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'गलती से मांसाहारी खाना परोसने पर एक व्यक्ति ने वेटर को थप्पड़ मार दिया। हालांकि, बाकी यात्री वेटर के समर्थन में खड़े हो गए।' वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'लोगों को सही चीजों के लिए खड़े होते देख अच्छा लगा। यह दुर्लभ घटना है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'नेतागिरी और गुंडागर्दी के खिलाफ आम लोगों को आवाज उठाते हुए देखकर अच्छा लगता है। समाज को सत्ता संघर्ष का खेल का मैदान नहीं बनने देना चाहिए।'
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।