Hindi Newsदेश न्यूज़Vande Bharat train Indian railways good news Kerala BJP chief thanks PM Modi - India Hindi News

पैसेंजर्स के लिए गुड न्यूज; इस राज्य को मिलेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, रेल मंत्री को भेजा धन्यवाद

सुरेंद्रन ने कहा, 'सभी केरलवासियों की ओर से मैं पीएम मोदी जी और केंद्रीय रेल मंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। 31 जुलाई से एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने वाली है।'

पैसेंजर्स के लिए गुड न्यूज; इस राज्य को मिलेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, रेल मंत्री को भेजा धन्यवाद
Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, तिरुवनंतपुरमMon, 29 July 2024 05:28 PM
हमें फॉलो करें

Vande Bharat Express Train: दक्षिण भारत राज्य केरल को जल्द ही तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। केरल के स्टेट बीजेपी चीफ के. सुरेंद्रन ने सोमवार को इसे लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने राज्य को तीसरी वंदे भारत ट्रेन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया। मालूम हो कि यह ट्रेन बुधवार से बेंगलुरु और कोच्चि के बीच त्रि-साप्ताहिक चलाई जाएगी। कहा जा रहा है कि स्थानीय लोगों की ओर से लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए इस नई ट्रेन को चलाने का फैसला लिया गया। 

सुरेंद्रन ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, 'सभी केरलवासियों की ओर से मैं पीएम नरेंद्र मोदी जी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। 31 जुलाई से एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने वाली है। यह त्रिसाप्ताहिक सर्विस होगी जो केरल की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी है।' उन्होंने आगे कहा कि इस नई ट्रेन के चलने से केरल और कर्नाटक के बीच कनेक्टिविटी में बढ़ोतरी होगी। इससे दोनों राज्यों के बीच यात्रा का समय बचेगा। साथ ही, यात्रियों के लिए आवागमन का आरामदायक साधन मौजूद होगा।

जानें नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की टाइमिंग 
बता दें कि नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एर्नाकुलम से दोपहर 12.50 बजे रवाना होगी। इसके बाद यह त्रिशूर, पलक्कड़, पोदनूर, तिरुपुर, इरोड और सेलम स्टेशनों पर रुकेगी। इस तरह रात के 10 बजे बेंगलुरु पहुंच जाएगी। ध्यान रहे कि बुधवार, शुक्रवार और रविवार को यह ट्रेन एर्नाकुलम से चलेगी। अगर वापसी की बात करें तो यह ट्रेन सुबह 5.30 बजे चालू होगी और दोपहर 2.20 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी। मालूम हो कि हर हफ्ते गुरुवार, शनिवार और सोमवार को यह ट्रेन बेंगलुरु से एर्नाकुलम के लिए जाएगी। फिलहाल, केरल में तिरुवनंतपुरम-कासरगोड और तिरुवनंतपुरम-मंगलुरु मार्गों पर दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें फर्राटा भर रही हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें