ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशVande Bharat Express: दिल्ली से कटरा सिर्फ 8 घंटे में, जानें किराया और टाइम टेबल

Vande Bharat Express: दिल्ली से कटरा सिर्फ 8 घंटे में, जानें किराया और टाइम टेबल

गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार (3 अक्टूबर) को दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। दिल्ली- कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस का पांच अक्टूबर से व्यावसायिक संचालन शुरू होगा, हालांकि टिकटों की...

Vande Bharat Express: दिल्ली से कटरा सिर्फ 8 घंटे में, जानें किराया और टाइम टेबल
लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 03 Oct 2019 12:18 PM
ऐप पर पढ़ें

गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार (3 अक्टूबर) को दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। दिल्ली- कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस का पांच अक्टूबर से व्यावसायिक संचालन शुरू होगा, हालांकि टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर पहले ही शुरू हो गई है। 

हाई स्पीड ट्रेन चलने से दिल्ली और कटरा के बीच यात्रा का समय 12 घंटे से कम होकर आठ घंटे रह जाएगा। रेलवे ने दिल्ली- कटरा वंदे भारत में भी 'डायनामिक फेयर लागू नहीं किया है। दिल्ली और वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत में भी यह किराया प्रणाली लागू नहीं है। ट्रेन में घुमावदार कुर्सी सहित कई अत्याधुनिक सुविधाएं हैं।

जानिए कितना होगा किराया
नयी दिल्ली और श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के बीच चेयर कार (सीसी) का न्यूनतम किराया 1630 रुपया है, जबकि एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 3015 रुपये खर्च करने होंगे।

जानें ट्रेन की टाइमिंग
यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलेगी। ट्रेन संख्या 22439 नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह छह बजे रवाना होगी और अपराह्न दो बजे कटरा पहुंच जाएगी। ट्रेन अंबाला कैंट, लुधियाना और जम्मू तवी में दो-दो मिनट रुकेगी। उसी दिन वापसी यात्रा पर ट्रेन संख्या 22440 कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस अपराह्न 3 बजे कटरा रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और रात 11 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें