Vande Bharat: रेल यात्रियों को मिलेगी खुशखबरी! अब इस नए रूट पर वंदे भारत चलाने की मांग; जानें डिटेल्स
भारतीय रेलवे अगले 5 साल के भीतर 250 से अधिक वंदे भारत एक्सप्रेस और 300 से अधिक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाएगी। देश में रेलवे पटरियों की लंबाई डेढ़ लाख ट्रैक किमी से अधिक हो जाएगी।
रेल यात्रियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने दिल्ली से लुधियाना के लिए नई शताब्दी या वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की मांग रखी है। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शुक्रवार को मुलाकात की थी। इस दौरान अरोड़ा ने यह भी कहा कि अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस सब्जी मंडी स्टेशन पर थोड़े समय के लिए रुकनी चाहिए। उन्होंने इसी तरह की अपील रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को भी भेजा है। अब पंजाब और खासतौर से लुधियाना के लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही उनकी मांग पूरी कर दी जाएगी।
संजीव अरोड़ा लुधियाना की बिजनेस कम्युनिटी का प्रतिनिधित्व करते नजर आए। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करना जरूरी है। दिल्ली के लिए नई ट्रेन सर्विस शुरू होने से कई व्यापारियों और व्यवसायियों को लाभ होगा। ये वे लोग हैं जो अक्सर इस मार्ग से यात्रा करते हैं। ऐसे में नई ट्रेन शाम को 7 बजे से 8 बजे के बीच रवाना हो और अगले दिन सुबह में वापस आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन सर्विस न केवल व्यापारिक समुदाय की सुविधा को पूरा करेगी, बल्कि इन दो औद्योगिक शहरों के बीच आर्थिक संबंधों को भी बढ़ावा देगी।
रेलवे ने बताया 5 साल का प्लान
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे अगले 5 साल के भीतर 250 से अधिक वंदे भारत एक्सप्रेस और 300 से अधिक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाएगी। देश में रेलवे पटरियों की लंबाई डेढ़ लाख ट्रैक किलोमीटर से अधिक हो जाएगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह बात बीते दिनों कही थी। उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस का स्लीपर वैरिएंट का ढांचा बन चुका है और अब साजसज्जा की जा रही है। 2 माह के भीतर इसका ट्रायल शुरू हो जाएंगे। अगले 6 माह के भीतर ये गाड़ी पटरियों पर दौड़ने लगेगी। उन्होंने कहा कि वंदे भारत के मौजूदा चेयरकार वैरिएंट के परिचालन के अनुभवों के आधार पर निरंतर सुधार की प्रक्रिया चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।