ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशVande Bharat: सिर्फ साढ़े सात घंटे में 610 किलोमीटर, इस दिन लॉन्च होगी नई वंदे भारत ट्रेन; जानें डिटेल्स

Vande Bharat: सिर्फ साढ़े सात घंटे में 610 किलोमीटर, इस दिन लॉन्च होगी नई वंदे भारत ट्रेन; जानें डिटेल्स

Vande Bharat: ट्रायल रन सफल रहा। कुछ हिस्सों पर ट्रेन 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी। 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई वंदे भारत का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

Vande Bharat: सिर्फ साढ़े सात घंटे में 610 किलोमीटर, इस दिन लॉन्च होगी नई वंदे भारत ट्रेन; जानें डिटेल्स
Madan Tiwariलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 22 Sep 2023 04:46 PM
ऐप पर पढ़ें

Vande Bharat: आने वाले दिनों में कई राज्यों को नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। इसी तरह बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच भी एक वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जा रही है, जिसने अपने ट्रायल रन के दौरान कमाल कर दिया। ट्रेन ने 610 किलोमीटर की दूरी महज साढ़े सात घंटे में पूरी कर ली। ट्रेन सुबह 5.30 बजे काचीगुडा से रवाना हुई और दोपहर करीब 1.15 बजे बेंगलुरु के यशवंतपुर स्टेशन पहुंची। वापसी में, यह दोपहर 2 बजे के आसपास बेंगलुरु से रवाना हुई। आठ कारों वाली यह ट्रेन 530 यात्रियों को ले जा सकती है, जिसमें नियमित कोचों में 390, एक्जीक्यूटिव चेयर्स में 52 और मोटर कारों में 88 यात्री शामिल हैं।

'टाइम्स ऑफ इंडिया' के अनुसार बेंगलुरु डिवीजन के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक कुसुमा हरिप्रसाद ने कहा कि ट्रायल रन सफल रहा। कुछ हिस्सों पर ट्रेन 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी। 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई वंदे भारत का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। यह ट्रेन सुबह 5.30 बजे हैदराबाद के काचीगुडा से रवाना होगी और दोपहर 2 बजे के आसपास यशवंतपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में, यह बेंगलुरु से दोपहर 2.45 बजे रवाना होगी और रात 11.15 बजे के आसपास हैदराबाद पहुंचेगी। ट्रेन औसतन 71 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

बेंगलुरु से हैदराबाद के बीच दूरी तय करने में अभी 8.5 घंटे लगेंगे। हालांकि ट्रायल रन के दौरान सिर्फ साढ़े सात घंटे में ही यह दूरी पूरी कर ली गई, जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में टाइम में कमी आ सकती है। अभी फिलहाल में दोनों के बीच चलने वाली ज्यादातर ट्रेनें 12 घंटे के आसपास का समय लेती हैं। ऐसे में वंदे भारत ट्रेन के चलने के बाद लोगों के काफी समय की बचत होगी। इसके अलावा, उम्मीद जताई जा रही है कि जो लोग हवाई यात्रा और सड़क के माध्यम से यात्रा करते हैं, वे भी इस ट्रेन के जरिए अपनी यात्रा करेंगे।

ओडिशा की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को भी पीएम दिखाएंगे हरी झंडी
इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 सितंबर को ओडिशा की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जो पुरी-राउरकेला-पुरी मार्ग पर परिचालित होगी। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दक्षिण पूर्व रेलवे की एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि इस ट्रेन को प्रधानमंत्री देशभर में अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन से पुरी से राउरकेला के बीच की दूरी साढ़े सात घंटे में तय होगी। यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन पुरी से सुबह पांच बजे रवाना होगी और दोपहर पौने एक बजे राउरकेला पहुंचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन राउरकेला से दोपहर दो बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और रात्रि नौ बजकर 40 मिनट पर पुरी पहुंचेगी। यह ट्रेन सप्ताह में शनिवार को छोड़कर सभी छह दिन परिचालित होगी। यह अपनी यात्रा में खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, ढेंकनाल, अंगुल, संबलपुर शहर और झारसुगुड़ा स्टेशनों पर रुकेगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े