ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशवैष्णो देवी में इस साल 85 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद

वैष्णो देवी में इस साल 85 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित वैष्णो देवी मंदिर में इस साल आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के 85 लाख के पार जाने की उम्मीद है, जो कि पिछले पांच साल में सबसे अधिक...

वैष्णो देवी में इस साल 85 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद
एजेंसी,जम्मूSat, 29 Dec 2018 07:25 PM
ऐप पर पढ़ें

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित वैष्णो देवी मंदिर में इस साल आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के 85 लाख के पार जाने की उम्मीद है,
जो कि पिछले पांच साल में सबसे अधिक होगा।


'श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिमरनदीप सिंह ने 'पीटीआई-भाषा से कहा, ''31 दिसम्बर की मध्य रात्रि तक यहां आने वाले श्रद्धालुओं
की संख्या के 85 लाख के पार जाने की संभावना है। श्रद्धालुओं की संख्या 84.50 लाख के पार जा चुकी है और अगले 48 घंटों में यहां 50,000 श्रद्धालुओं के आने
की संभावना है।

 

उन्होंने बताया कि पिछले साल के 81.78 लाख श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड लगभग 20 दिन पहले ही टूट गया था। वर्ष 2013 के 93.24 लाख श्रद्धालुओं की संख्या 2014
में गिरकर 78.03 लाख पर पहुंच गई। इसके बाद 2015 में 77.76 लाख और 2016 में 77.23 लाख श्रद्धालु यहां पहुंचे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें