ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशLoksabha Results 2019: जीत के बाद बर्क ने कहा- नहीं गाऊंगा वंदे मातरम

Loksabha Results 2019: जीत के बाद बर्क ने कहा- नहीं गाऊंगा वंदे मातरम

समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवार डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने चुनाव में अपनी जीत के बाद कहा कि संसद में वंदे मातरम न गाने के अपने पुराने स्टैंड पर वो कायम रहेंगे और वंदे मातरम नहीं गाएंगे। केंद्र में...

Loksabha Results 2019: जीत के बाद बर्क ने कहा- नहीं गाऊंगा वंदे मातरम
हिन्दुस्तान टीम ,संभलFri, 24 May 2019 10:16 AM
ऐप पर पढ़ें

समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवार डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने चुनाव में अपनी जीत के बाद कहा कि संसद में वंदे मातरम न गाने के अपने पुराने स्टैंड पर वो कायम रहेंगे और वंदे मातरम नहीं गाएंगे। केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बन रही है तो वो अब पार्टी के साथ विपक्ष में बैठकर जनता के खिलाफ जो कुछ होगा, उसका विरोध करेंगे।

डॉ. बर्क ने साफ किया कि वंदे मातरम को लेकर वो अपने पुराने फैसले पर कायम हैं। केवल वही देशभक्त नहीं होते जो वंदे मातरम गाते हैं। वो खुद सच्चे और पक्के देशभक्त हैं और हमेशा अपने देश के भले के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि वो संसद में पहुंच रहे हैं तो वहां जनता के हक के लिए आवाज बुलंद करेंगे। 

सनी देओल के जीत पर भाई बॉबी देओल ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

राजनीति की रिंग में नहीं चला बॉक्सर विजेंदर सिंह का 'पंच', जमानत जब्त

उत्तर प्रदेश के संभल सीट से डॉ. बर्क ने जीत दर्ज की। इस सीट से भाजपा की ओर से परमेश्वर लाल सैनी ने चुनाव लड़ा था। डॉ. बर्क ने 174826 वोटों से जीत दर्ज की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें