ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देश100 वेंटिलेटर की पहली खेप अगले सप्ताह अमेरिका से आएगी भारत, डोनाल्ड ट्रंप ने की थी घोषणा

100 वेंटिलेटर की पहली खेप अगले सप्ताह अमेरिका से आएगी भारत, डोनाल्ड ट्रंप ने की थी घोषणा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते 15 मई को भारत को 200 वेंटिलेटर देने की घोषणा की थी। अमेरिका अगले सप्ताह 100 वेंटिलर भारत भेजने की तयारी में है। बचे हुए वेंटिलेटर्स भी जल्द भेजे...

100 वेंटिलेटर की पहली खेप अगले सप्ताह अमेरिका से आएगी भारत, डोनाल्ड ट्रंप ने की थी घोषणा
एजेंसीे,नई दिल्ली।Wed, 03 Jun 2020 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते 15 मई को भारत को 200 वेंटिलेटर देने की घोषणा की थी। अमेरिका अगले सप्ताह 100 वेंटिलर भारत भेजने की तयारी में है। बचे हुए वेंटिलेटर्स भी जल्द भेजे जाएंगे।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 15 मई को कहा था कि अमेरिका कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है। इसके साथ ही उन्होंने भारत को वेंटिलेटर देने का ऐलान करते हुए कहा था, "मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि भारत में अपने दोस्तों के लिए अमेरिका वेंटिलेटर दान करेगा।" डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था, 'हम भारत में बहुत सारे वेंटिलेटर्स भेज रहे हैं। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है। हमारे पास वेंटिलेटरों की बढ़िया आपूर्ति है।'

भारत ने भेजी थी हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की पांच करोड़ गोलियां
ट्रंप के अनुरोध पर भारत ने अमेरिका में कोविड-19 के मरीजों इलाज के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की पांच करोड़ गोलियां भेजी थीं। इससे पहले ट्रंप ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने फरवरी में अपनी नई दिल्ली, अहमदाबाद तथा आगरा की यात्रा का जिक्र करते हुए कहा था, 'भारत महान देश है और आप जानते हैं कि आपके प्रधानमंत्री मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं।'

वेंटिलेटर के लिए पीएम मोदी ने दिया था ट्रंप को धन्यवाद
कोरोना वायरस संकट के बीच भारत को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 200 वेंटिलेटर देने की घोषणा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया था। पीएम मोदी ने कहा था, 'धन्यवाद राष्ट्रपति ट्रंप। यह महामारी सामूहिक रूप से हम सभी द्वारा लड़ी जा रही है। ऐसे समय में राष्ट्रों को एक साथ काम करने और दुनिया को स्वस्थ बनाने और कोविड-19 से मुक्त करने के लिए जितना संभव हो उतना काम करना जरूरी है। भारत और अमेरिका की दोस्ती को और अधिक शक्ति मिले।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें