Hindi Newsदेश न्यूज़US ambassador became fan of NSA Ajit Doval said- Uttarakhand boy is todays international treasure - India Hindi News

भारत के 'जेम्स बॉन्ड' डोभाल के फैन हुए अमेरिकी राजदूत, कहा- उत्तराखंड का लड़का आज की अंतरराष्ट्रीय संपत्ति

डोभाल की ग्रामीण पृष्ठभूमि का उल्लेख करते हुए US दूत ने कहा कि उत्तराखंड के एक गांव का एक लड़का,जो भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं,आज न केवल भारत की बड़ी संपत्ति हैं बल्कि वह अंतरराष्ट्रीय संपदा

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 June 2023 01:36 AM
share Share

भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक ग्रैसिटी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल को अंतरराष्ट्रीय धरोहर कहकर उनकी खूब तारीफ की है। भारत के 'जेम्स बॉन्ड' कहे जाने वाले अजित डोभाल की ग्रामीण पृष्ठभूमि का उल्लेख करते हुए अमेरिकी राजदूत ने कहा कि उत्तराखंड के एक गांव का एक लड़का, जो भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं, आज न केवल भारत की बड़ी संपत्ति हैं बल्कि वह एक अंतरराष्ट्रीय संपदा बन गए हैं।

ग्रैसिटी ने डोभाल की तारीफ में ये बातें महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों पर भारत-अमेरिका की पहल (iCET) की मीटिंग को संबोधित करते हुई कहीं। यह मीटिंग नई दिल्ली में हो रही थी। अमेरिकी राजदूत ने इस मौके पर संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच मजबूत नींव की भी प्रशंसा की।

नई दिल्ली में आयोजित यूनाइटेड स्टेट्स-इंडिया इनिशिएटिव ऑन क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज (iCET) मीट में गार्सेटी ने कहा, "जब मैं संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच नींव को देखता हूं, यह बहुत मजबूत है। यह इतना स्पष्ट है कि भारतीय अमेरिकियों से प्यार करते हैं और अमेरिकी भारतीयों से प्यार करते हैं।"

भारत में डिजिटल पेमेंट की तारीफ करते हुए अमेरिकी राजदूत ने कहा, "जब मैं भारत में डिजिटल भुगतान और वित्तीय प्रौद्योगिकी को देखता हूं,तो पाता हूं कि इसने पूरी दुनिया को हिला दिया है। एक गाँव में एक 'चाय वाले' को सरकार से भेजे पैसे सीधे उसके फोन पर भुगतान हो रहा है और वह 100 प्रतिशत भुगतान प्राप्त कर रहा है।" ग्रैसिटी ने कहा कि हाल ही में उन्होंने कई नेताओं के एक समूह के साथ रात्रि भोज किया था, जिसमें एक ने कहा, "दुनिया 4G, 5G और 6G की बात करती है लेकिन भारत में हमारे पास इससे भी अधिक शक्तिशाली चीज है, वह है- 'गुरुजी'।

इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने मंगलवार को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी मुलाकात की। दोनों ने 'सेमी-कंडक्टर', अगली पीढ़ी के दूरसंचार और रक्षा सहित सात विशिष्ट उच्च-प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में दोनों देशों के सहयोग के लिए एक महत्वाकांक्षी रोडमैप का अनावरण किया। 

उद्योग मंडल सीआईआई की 'क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज इनिशिएटिव (आईसीईटी) पहल पर आयोजित दूसरे 'ट्रैक-1.5 डायलॉग' में रोडमैप की घोषणा की गई। दोनों सुरक्षा सलाहकारों डोभाल और सुलिवन ने 'ट्रैक 1.5 डायलॉग' से पहले वार्ता की, जिसमें कई द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें