ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशसवर्ण आरक्षण: राज्यसभा में अठावले ने कविता सुनाकर की PM मोदी की तारीफ

सवर्ण आरक्षण: राज्यसभा में अठावले ने कविता सुनाकर की PM मोदी की तारीफ

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सवर्ण आरक्षण बिल के समर्थन में लोकसभा में कविता सुनाने के बाद अब राज्यसभा में कविता सुनाई है।बताते चलें कि सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को...

सवर्ण आरक्षण: राज्यसभा में अठावले ने कविता सुनाकर की PM मोदी की तारीफ
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 09 Jan 2019 11:32 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सवर्ण आरक्षण बिल के समर्थन में लोकसभा में कविता सुनाने के बाद अब राज्यसभा में कविता सुनाई है।बताते चलें कि सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शिक्षा एवं सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण (Upper Caste Reservation) सुनिश्चित करने संबंधी संविधान में 124वां संशोधन विधेयक लोकसभा में मंगलवार को पारित हुआ था। लोकसभा में संशोधन विधेयक की बहस के बीच रामदास अठावले (Ramdas Athawale Speech in Loksabha) ने भी भाषण दिया था। अठावले ने अपना भाषण कविता के अंदाज में दिया था। आज बुधवार को रामदास अठावले ने राज्यसभा में कविता सुनाई। पढ़ें अठावले की कविता..

सवर्णों को आरक्षण देने की दिखाई है नरेंद्र मोदी ने हिम्मत 

इसलिए 2019 में बढ़गी उनकी कीमत 

सवर्णों में भी थी गरीबी की रेखा, नरेंद्र मोदी ने उसको देखा 

और 10 प्रतिशत आरक्षण देने का ले लिया मौका 

लेकिन 70 साल दिया कांग्रेस ने सवर्णों को धोखा 

नरेंद्र मोदी का कारवां आगे चला, इसलिए गरीब सवर्णों का हुआ भला

नरेंद्र मोदी के साथ दोस्ती करने की है मेरे पास है कला 

इसलिए कांग्रेस को छोड़ मैं बीजेपी की तरफ चला 

सवर्ण को आरक्षण देकर मोदी ने मारा है छक्का 

2019 में विजय है उनका पक्का 

नरेंद्र मोदी और अमित शाह दे देंगे मुझे धक्का तो मैं कांग्रेस के खिलाफ मारता हूं छक्का

अशोक गहलोत ने कहा- अमीरी-गरीबी की खाई पाटेगा आर्थिक आधार पर आरक्षण

सवर्ण आरक्षणः कांग्रेस और सपा ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाए

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें