ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशUP Board 2018 में इस खाड़ी देश की जनसंख्या के बराबर विद्यार्थी हुए पास

UP Board 2018 में इस खाड़ी देश की जनसंख्या के बराबर विद्यार्थी हुए पास

माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 के परिणाम रविवार को घोषित कर दिए। हाईस्कूल में 75.16 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं जबकि इंटरमीडिएट में 72.43 प्रतिशत...

UP Board 2018 में इस खाड़ी देश की जनसंख्या के बराबर विद्यार्थी हुए पास
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 29 Apr 2018 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 के परिणाम रविवार को घोषित कर दिए। हाईस्कूल में 75.16 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं जबकि इंटरमीडिएट में 72.43 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। इन आंकड़ों के बाद एक दिलचस्प बात सामने आई है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 में उत्तीर्ण होने वाले बच्चों की संख्या एक खाड़ी देश की जनसंख्या के बराबर है।

UP Board Result 2018: Live Hindustan पर यूं देख सकेंगे रिजल्ट

इस खाड़ी देश की जनसंख्या के बराबर बच्चे हुए उत्तीर्ण...

दरअसल, इस बार की परीक्षा में 12वीं में कुल 29,82,996 बच्चों ने पंजीकृत किया था, जिसमें से 26,04,093 बच्चें उपस्थित हुए। 12वीं का नतीजा 72.43 प्रतिशत रहा जिसका मतलब कुल 18,86,050 विद्यार्थी पास हुए। इसी तरह 10वीं में कुल 36,56,272 बच्चे पंजीकृत हुए, जिसमें से 30,28,767 बच्चे उपस्थित हुए। 10वीं का नतीजा 75.16 प्रतिशत रहा, जिसका मतलब 22,76,445 विद्यार्थी पास हुए। दोनों कक्षाओं के सफल विद्यार्थियों की संख्या मिलाकर 41,62,495 है। यह संख्या कुवैत देश की जनसंख्या के बराबर है जो कि पश्चिम एशिया में स्थित एक संप्रभु अरब अमीरात है, जिसकी सीमा उत्तर में सउदी अरब और उत्तर और पश्चिम में इराक से मिलती है। संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक 2017 में कुवैत की जनसंख्या 41,36,528 है और वह सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देशों की सूची में 130वें नंबर पर काबिज है।

UP board result 2018: UP board result 2018: आज का रिजल्ट कहीं 1992 की याद न दिला दे, जानिए क्या हुआ था उस वक्त

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें