उत्तर प्रदेश में पहले चरण में दिग्गजों ने बनायी बढ़त
उत्तर प्रदेश में मतगणना के शुरुआती रुझान में केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी और संतोष गंगवार समेत दिग्गज नेता अपने-अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रहे हैं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय...
उत्तर प्रदेश में मतगणना के शुरुआती रुझान में केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी और संतोष गंगवार समेत दिग्गज नेता अपने-अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रहे हैं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक बरेली से भाजपा प्रत्याशी संतोष गंगवार और सुलतानपुर से भाजपा उम्मीदवार मेनका गांधी पहले चरण की मतगणना में अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त बनाये हुए हैं।
इसके अलावा पीलीभीत से भाजपा उम्मीदवार वरुण गांधी और इलाहाबाद से इसी पार्टी की प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी भी पहले चरण में बढ़त बनाये हुए हैं।
उधर, मैनपुरी से सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और आजमगढ़ से पार्टी प्रत्याशी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, उनकी पत्नी कन्नौज से सपा उम्मीदवार से आगे चल रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।