Hindi Newsदेश न्यूज़Union minister Athawale bats for one child norm to control population growth - India Hindi News

'एक परिवार-एक बच्चा', मोदी सरकार के मंत्री ने कहा- देश के विकास के लिए लागू हो 'वन चाइल्ड पॉलिसी' 

केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को कहा कि देश के विकास के लिए देश की जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करना जरूरी है और इसके लिए उनकी पार्टी 'वन चाइल्ड पॉलिसी' का समर्थन करती...

Sudhir Jha पीटीआई, अहमदाबादSat, 4 Sep 2021 01:59 PM
share Share

केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को कहा कि देश के विकास के लिए देश की जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करना जरूरी है और इसके लिए उनकी पार्टी 'वन चाइल्ड पॉलिसी' का समर्थन करती है। 'देश में तभी तक संविधान और धर्मनिरपेक्षता रहेगी जब तक हिंदू बहुसंख्यक हैं', गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के इस बयान को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में आठवले ने कहा कि हिंदुओं की संख्या कम हो जाने की कोई संभावना नहीं है। 

आठवले ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ''मैं नहीं मानता कि हिंदुओं की संख्या कम हो जाने का कोई सवाल है। हिंदू हिंदू ही रहते हैं और मुस्लिम मुस्लिम ही रहते हैं। मुश्किल से एक या दो हिंदू या मुस्लिम धर्म बदलते हैं। संविधान लोगों को वह करने की आजादी देता है, जो उन्हें पसंद हैं, कोई जबरन धर्मांतरण नहीं करा सकता है।''

आठवले ने आकहा कहा कि हिंदू या मुस्लिम आबादी अनुपात में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा। उन्होंने कहा, ''देश के विकास के लिए आबादी को नियंत्रित करने की जरूरत है, चाहे वह हिंदुओं या मुसलमानों की आबादी हो।'' एनडीए में शामिल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले ग्रुप के) प्रमुख ने वन चाइल्ड पॉलिसी का समर्थन किया। 

उन्होंने कहा, ''यदि हम एक परिवार एक बच्चा नीति अपनाते हैं तो हम आबादी कम कर पाएंगे। अभी 'हम दो, हमारे दो' की नीति है। हमारी पार्टी मानती है कि आबादी घटाने के लिए हम दो हमारा एक (एक परिवार, एक बच्चा) कानून बने। आठवले ने कहा कि वह पीएम मोदी के सामने भी जल्द इस मुद्दे को उठाएंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें