ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशएयरपोर्ट पर 11 देशों से आने वाले यात्रियों की जांच शुरू हुई, लोकसभा में बोल सिंधिया- ओमिक्रॉन से देशों को नुकसान हुआ

एयरपोर्ट पर 11 देशों से आने वाले यात्रियों की जांच शुरू हुई, लोकसभा में बोल सिंधिया- ओमिक्रॉन से देशों को नुकसान हुआ

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन देशों के लिए हानिकारक है और और पूरी दुनिया को इससे बचने की जरुरत है। लोकसभा में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि...

एयरपोर्ट पर 11 देशों से आने वाले यात्रियों की जांच शुरू हुई, लोकसभा में बोल सिंधिया- ओमिक्रॉन से देशों को नुकसान हुआ
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 02 Dec 2021 02:41 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन देशों के लिए हानिकारक है और और पूरी दुनिया को इससे बचने की जरुरत है। लोकसभा में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम पिछले 6 महीने से ज्यादा समय से धीऱे-धीरे विमानों का परिचालन बढ़ा रहे थे। इसमें अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल थीं। ओमिक्रॉन दुनिया के सभी देशों के लिए नुकसान लेकर आया है। हम सभी को इससे सुरक्षित रहने की जरुरत है। 

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि हमारी सरकार ने खतरे वाले 11 देशों की सूची बनाई है। आपको बता दें कि भारत में 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल उड़ानें शुरू होने वाली थीं। लेकिन बुधवार को डीजीसीए ने एक बयान जारी कर कहा कि ओमिक्रॉन को देखते हुए डीजीसीए अपने पुराने फैसले की फिर से समीक्षा करेगा। 

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कोरोना वायरस के नये स्वरूप 'ओमिक्रॉन' के खतरे की आशंका को देखते हुए ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और इजरायल समेत 11 देशों से आने वाले लोगों की हवाई अड्डों पर जांच शुरू की गई है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान मनीष तिवारी, चिंता अनुराधा और कुछ अन्य सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में सदन को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ''ओमिक्रॉन को लेकर पूरा विश्व सचेत हो चुका है। 31 देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात समझौता (एयर बबल एग्रीमेंट) हैं, 10 देशों के साथ समझौते का प्रस्ताव है...हमें स्वास्थ्य और परिवाहन सेवा की सुविधा के बीच संतुलनक बनाकर रखना होगा।''

सिंधिया ने बताया कि ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, इजरायल समेत 11 देशों से आने वाले लोगों की हवाई अड्डों पर स्वास्थ्य जांच की सुविधा शुरू की गई है। उन्होंने कहा, ''11 देशों को जोखिम के पैमाने पर रेखांकित किया गया। इसकी जांच कल शुरुआत हो गई। विभिन्न हवाई अड्डों पर कल विदेश से आने वाले साढ़े पांच हजार लोगों की जांच की गई।''
      
सिंधिया ने कहा, ''कोविड के माहौल में मार्च, 2020 में विश्व भर में आमागन की सुविधाएं बंद की गई थी। सात मई को वंदे भारत की सुविधा शुरू की गई। अब तक 1.83 करोड़ लोग इस सुविधा के जरिये वापस आए और यहां से अपने घर वापस जा सके।''

दक्षिण अफ्रीका में अनुसंधानकर्ताओं ने 24 नवंबर, 2021 को कोविड-19 के नए स्वरूप ओमिक्रॉन(B.1.1.529) की  पहचान की और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दो दिन बाद इसे 'चिंता वाला स्वरूप' करार दिया। ओमिक्रॉन कोरोना वायरस के स्वरूप के मामले में बेहद अलग है क्योंकि यह अब तक सार्स-सीओवी-2 का सबसे ज्यादा बदला हुआ स्वरूप है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें