ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ देश'चोर और लुटेरे आजाद हैं', राहुल के जख्म पर उद्धव का मरहम, लगाया लोकतंत्र की हत्या का आरोप

'चोर और लुटेरे आजाद हैं', राहुल के जख्म पर उद्धव का मरहम, लगाया लोकतंत्र की हत्या का आरोप

अपने बयान में कहा कि चोर और लुटेरे अभी भी आजाद हैं और राहुल गांधी की सजा मिल गई है। उद्धव ठाकरे का यह बयान तब आया जब मानहानि मामले में दोषी कांग्रेस सांसद को लोकसभा की सदस्यता से हाथ धोना पड़ गया।

'चोर और लुटेरे आजाद हैं', राहुल के जख्म पर उद्धव का मरहम, लगाया लोकतंत्र की हत्या का आरोप
Himanshu Tiwariलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीFri, 24 Mar 2023 04:27 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी का पक्ष लेते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि चोर और लुटेरे अभी भी आजाद हैं और राहुल गांधी की सजा मिल गई है। उद्धव ठाकरे का यह बयान तब आया जब मोदी सरनेम पर मानहानि की सजा के बाद कांग्रेस सांसद को लोकसभा की सदस्यता से हाथ धोना पड़ गया।

उद्धव ठाकरे ने कहा, "राहुल गांधी की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है. चोर कहना हमारे देश में एक अपराध हो गया है। चोर और लुटेरे अभी भी आजाद हैं और राहुल गांधी को सजा मिल गई। यह लोकतंत्र की सीधी हत्या है। सभी सरकारी तंत्र दबाव में हैं। यह तानाशाही के अंत की शुरुआत है। लड़ाई को ही दिशा देनी है।"

कैसे गई राहुल गांधी की सांसदी

उल्लेखनीय है कि केरल की वायनाड संसदीय सीट का सांसद रहे राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत की तरफ से मानहानि मामले में सजा सुनाये जाने के बाद शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराया गया। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनकी अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा।

बौखलाया विपक्ष
राहुल गांधी की सांसदी जाने में विपक्षी खेमे में बौखलाहट देखी जा रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। इस मामले पर ट्वीट करते हुए ममता बनर्जी ने लिखा, "पीएम मोदी के न्यू इंडिया में बीजेपी के निशाने पर विपक्षी नेता! जहां आपराधिक पृष्ठभूमि वाले भाजपा नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है, वहीं विपक्षी नेताओं को उनके भाषणों के लिए अयोग्य ठहराया जाता है। आज, हमने अपने संवैधानिक लोकतंत्र के नए निचले स्तर को देखा है।"

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने राहुल गांधी की अयोग्यता पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करते हुए कहा कि वह स्तब्ध हैं कि चीजें इतनी तेज हो गई हैं। थरूर ने अपने ट्वीट में कहा, "अदालत के फैसले के 24 घंटे के भीतर और एक अपील प्रक्रिया में होने के दौरान इस कार्रवाई से और इसकी तेजी से मैं स्तब्ध हूं। यह राजनीति है और यह हमारे लोकतंत्र के लिए हानिकारक है।"