ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देश जीवन खतरे में: सबरीमला में जाने वाली दो महिलाओं ने मांगी पुलिस सुरक्षा

जीवन खतरे में: सबरीमला में जाने वाली दो महिलाओं ने मांगी पुलिस सुरक्षा

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सबरीमला (Sabarimala) मामले में दो महिलाओं की 24 घंटे सुरक्षा मुहैया कराने वाली याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा। कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाली दोनों दोनों...

 जीवन खतरे में: सबरीमला में जाने वाली दो महिलाओं ने मांगी पुलिस सुरक्षा
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान Thu, 17 Jan 2019 01:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सबरीमला (Sabarimala) मामले में दो महिलाओं की 24 घंटे सुरक्षा मुहैया कराने वाली याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा। कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाली दोनों दोनों महिलाओं ने हाल ही में सबरीमला मंदिर में प्रवेश किया था।

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने वालों में केरल के कन्नूर विश्वविद्यालय में लॉ लेक्चरर 40 वर्षीय बिंदू अम्मिनी और 39 वर्षीय कनकदुर्गा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। उन्होंने कहा है कि उनका जीवन और स्वतंत्रता खतरे में थी और उनमें से एक पहले ही अस्पताल में भर्ती है।

दो महिलाओं की सबरीमला मंदिर में प्रवेश की कोशिश, स्थिति तनावपूर्ण

वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंग ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष याचिका दाखिल कर दोनों के लिए चौबीस घंटे पुलिस सुरक्षा की मांग की जिस पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें