ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशमुंबई ब्रिज हादसे में चीफ इंजीनियर समेत दो निलंबित

मुंबई ब्रिज हादसे में चीफ इंजीनियर समेत दो निलंबित

फुट ओवरब्रिज के गिरने के एक दिन बाद बीएमसी ने पहली कार्रवाई की है। चीफ इंजीनियर (पुल) एसओ कोरी और डिप्टी चीफ इंजीनियर आरबी तारे की जांच रिपोर्ट के आधार पर चीफ इंजीनियर एआर पाटिल और एसिस्टेंट इंजीनियर...

मुंबई ब्रिज हादसे में चीफ इंजीनियर समेत दो निलंबित
एजेंसी,मुंबई।Fri, 15 Mar 2019 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

फुट ओवरब्रिज के गिरने के एक दिन बाद बीएमसी ने पहली कार्रवाई की है। चीफ इंजीनियर (पुल) एसओ कोरी और डिप्टी चीफ इंजीनियर आरबी तारे की जांच रिपोर्ट के आधार पर चीफ इंजीनियर एआर पाटिल और एसिस्टेंट इंजीनियर एस एफ ककुलते को सस्पेंड कर दिया गया है।

साथ ही जांच में ब्रिज जर्जर नहीं है रिपोर्ट देने वाली कंपनी जेडी देसाई कंसल्टेंट को ब्लैक लिस्ट करने पर जोड़ दिया गया है।

इससे पहले बीएमसी ने पुल को ढहाने का फैसला किया। बीएमसी आयुक्त अजॉय मेहता की अध्यक्षता वाली बैठक में शुक्रवार को सुबह यह भी फैसला लिया गया कि महानगरपालिका के मुख्य इंजीनियर (सतर्कता) फुट ओवरब्रिज के गिरने के कारणों की जांच करेंगे।

वार्ड अधिकारी किरन दिगवाकर ने बताया कि फुट ओवरब्रिज को गिराने का काम शुरू हो गया है। 

MUMBAI BRIDGE:सेफ्टी ऑडिट में हुई लापरवाही, शुरुआती रिपोर्ट में खुलासा

पाकिस्तान के लिये जासूसी करने के आरोप में बिजली मिस्त्री गिरफ्तार

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें