Twitter interim resident grievance officer for India has stepped down ट्विटर इंडिया के शिकायत अधिकारी ने दिया इस्तीफा, हाल ही में कंपनी ने की थी नियुक्ति, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsTwitter interim resident grievance officer for India has stepped down

ट्विटर इंडिया के शिकायत अधिकारी ने दिया इस्तीफा, हाल ही में कंपनी ने की थी नियुक्ति

सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर इंडिया के शिकायत अधिकारी धर्मेंद्र चतुर ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कुछ हफ्ते पहले ही ट्विटर इंडिया ने नए आईटी नियमों के पालन के लिए इनकी नियुक्ति की थी। सूत्रों...

Ashutosh Ray PTI, नई दिल्लीSun, 27 June 2021 08:40 PM
share Share
Follow Us on
ट्विटर इंडिया के शिकायत अधिकारी ने दिया इस्तीफा, हाल ही में कंपनी ने की थी नियुक्ति

सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर इंडिया के शिकायत अधिकारी धर्मेंद्र चतुर ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कुछ हफ्ते पहले ही ट्विटर इंडिया ने नए आईटी नियमों के पालन के लिए इनकी नियुक्ति की थी। सूत्रों की माने तो सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने अपने वेबसाइट से नाम भी हटा दिया है। जबकि भारत के नए आईटी नियम के मुताबिक ऐसा करना जरूरी है। 

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने कहा कि ट्विटर ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। शिकायत अधिकारी का इस्तीफा ऐसे समय आया है जब नए आईटी नियमों को लेकर ट्विटर और भारत सरकार के बीच विवाद चल रहा है। नए नियमों को पालन नहीं किए जाने को लकर केंद्र सरकार सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को फटकार भी लगा चुकी है।

बता दें कि 25 मई से लागू हुए नए आईटी नियम के अनुसार सोशल मीडिया कंपनियों को यूजर्स या पीड़ितों की शिकायत का समाधान के लिए एक शिकायत निवारण तंत्र स्थापित करना जरूरी है। नियम में कहा गया है कि 50 लाख से अधिक यूजर वाली सभी महत्वपूर्ण सोशल मीडिया कंपनियां ऐसी शिकायतों से निपटने के लिए एक शिकायत अधिकारी नियुक्त करेंगी और ऐसे अधिकारियों के नाम और कॉन्टैक्ट डिटेल्स साझा करेंगी। 

बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों को एक मुख्य अनुपालन अधिकारी, एक नोडल संपर्क अधिकारी और एक शिकायत अधिकारी को नियुक्त करना अनिवार्य है। ट्विटर ने 5 जून को सरकार की ओर से भेजी गई अंतिम नोटिस का जवाब देते हुए कहा था कि वह नए आईटी नियमों का पालन करेगा और मुख्य अनुपालन अधिकारी का विवरण साझा करेगा। 

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।