ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशलोकसभा में पास हुआ तीन तलाक विधेयक, मुस्लिम संगठन बंटे

लोकसभा में पास हुआ तीन तलाक विधेयक, मुस्लिम संगठन बंटे

लोकसभा में तीन तलाक विधेयक के पारित होने के बाद मुस्लिम संगठनों ने गुरुवार को इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कुछ ने इसे ‘बेहद खतरनाक’ करार दिया तो अन्य ने इसका स्वागत किया...

लोकसभा में पास हुआ तीन तलाक विधेयक, मुस्लिम संगठन बंटे
एजेंसी,नई दिल्लीFri, 28 Dec 2018 02:38 AM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा में तीन तलाक विधेयक के पारित होने के बाद मुस्लिम संगठनों ने गुरुवार को इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कुछ ने इसे ‘बेहद खतरनाक’ करार दिया तो अन्य ने इसका स्वागत किया है। 

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) की कार्यसमिति के सदस्य एस.क्यू.आर. इलियास ने कहा कि इस विधेयक की कोई जरूरत नहीं थी और इसे आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर लाया गया है। उन्होंने कहा, ‘यह बेहद खतरनाक विधेयक है जो दीवानी मामले को फौजदारी अपराध बना देगा। एक बार पति जेल चला जाएगा तो पत्नियों और बच्चों की देखभाल कौन करेगा। इलियास ने कहा कि लैंगिक न्याय के बजाए यह विधेयक समुदाय के पुरुषों और महिलाओं के लिए सजा साबित होगा। उन्होंने सरकार से सवाल पूछा, ‘चार करोड़ महिलाओं ने याचिका पर हस्ताक्षर कर कहा कि वे विधेयक नहीं चाहतीं तब ये कौन मुस्लिम महिलाएं हैं जो इसे चाहती हैं।’ 

अखिल भारतीय उलेमा काउंसिल के महासचिव मौलाना महमूद दरयाबादी ने कहा कि जब सरकार ने तीन तलाक को रद्द कर दिया तब इस पर यहां चर्चा क्यों की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘सरकार को मुस्लिम महिलाओं और बच्चों के लिए कोष पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जिनके पास अपने पति के जेल जाने के बाद आय का कोई स्रोत नहीं रहेगा।’

भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन की सदस्य जाकिया सोमन ने विधेयक का स्वागत किया और हिंदू विवाह अधिनियम की तर्ज पर मुस्लिम विवाह अधिनियम की मांग की जो बहुविवाह और बच्चों के संरक्षण जैसे मुद्दों से निपटेगा। 

महिला आयोग ने खुशी जताई

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने गुरुवार को लोकसभा में तीन तलाक विधेयक पारित होने का स्वागत किया। एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि इस विधेयक के अभाव में उन्होंने मुस्लिम महिलाओं की पीड़ा देखी है। उन्होंने कहा कि महिला आयोग द्वारा शुरू किए गए हस्ताक्षर अभियान में विधेयक के समर्थन में करीब 10 हजार मुस्लिम महिलाएं सामनें आईं और चाहती थीं कि विधेयक जितनी जल्दी हो सके पारित हो। 

मुस्लिम महिलाओं से अन्याय पर कांग्रेस माफी मांगे : शाह

लोकसभा में तीन तलाक विधेयक पारित होने को मुस्लिम महिलाओं की समानता और गरिमा सुनिश्चित करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम करार देते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को मांग की है कि कांग्रेस दशकों तक अन्याय के लिए माफी मांगे। 

लोकसभा ने गुरुवार को उस विधेयक को पारित कर दिया, जिसमें तीन तलाक की रवायत को अपराध की श्रेणी में रखा गया है। सरकार ने उन दावों को भी खारिज कर दिया कि इसका मकसद किसी खास समुदाय को निशाना बनाना है। शाह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को लोकसभा में सफलतापूर्वक तीन तलाक विधेयक पारित होने के लिए बधाई दी। 

हम इस कदम का स्वागत करते हैं। इस विधेयक के अभाव में हमनें मुस्लिम महिलाओ की पीड़ा देखी है और काफी समय से इसे पारित किए जाने की वकालत करते रहे हैं। - रेखा शर्मा, अध्यक्ष, राष्ट्रीय महिला आयोग

तीन तलाक विधेयक मुस्लिम महिलाओं की समानता और गरिमा सुनिश्चित करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। -- अमित शाह

तीन तलाक बिल पर बोले ओवैसी-मुस्लिम महिलाओं को रोड पर लाएगा यह कानून

तीन तलाक पर आजम बोले- मुसलमान कुरान को मानेगा, कोई कानून मान्य नहीं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें