रेल लाइन के किनारे चलना खतरनाक है ये हम सभी जानते हैं पर जल्दबाजी में प्रायः सभी स्टेशनों पर लोग ट्रेन से उतरने के बाद रेल लाईन के किनारे से चलने लगते हैं। सोमवार को इसी क्रम में पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रेल लाइन पार कर रहे दो युवकों को ट्रेन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा हावड़ा के रामराजतल्ला स्टेशन के पास हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
अगली स्टोरी