ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशकेंद्र सरकार की इमेज सुधारने को कैसे करना है काम, 300 टॉप अफसरों को वर्कशॉप में मिला 'ज्ञान'

केंद्र सरकार की इमेज सुधारने को कैसे करना है काम, 300 टॉप अफसरों को वर्कशॉप में मिला 'ज्ञान'

केंद्र सरकार के करीब 300 शीर्ष अधिकारियों को एक वर्कशॉप के जरिए ये बताया गया है कि सरकार की छवि को कैसे सुधारना है। यह वर्कशॉप MyGov के सीईओ अभिषेक सिंह के अंतर्गत करवाई गई। वर्कशॉप में सभी...

केंद्र सरकार की इमेज सुधारने को कैसे करना है काम, 300 टॉप अफसरों को वर्कशॉप में मिला 'ज्ञान'
हिन्दुस्तान टाइम्स,नई दिल्लीWed, 05 May 2021 11:15 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्र सरकार के करीब 300 शीर्ष अधिकारियों को एक वर्कशॉप के जरिए ये बताया गया है कि सरकार की छवि को कैसे सुधारना है। यह वर्कशॉप MyGov के सीईओ अभिषेक सिंह के अंतर्गत करवाई गई। वर्कशॉप में सभी अधिकारियों को बताया गया कि कैसे सकारात्मक पहलुओं और सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित कर के जनता के बीच यह संदेश दिया जा सकता है कि केंद्रसरकार संवेदनशील होने के साथ ही कड़े और तेजी से निर्णय लेने की भी क्षमता रखती है और उतनी ही कर्मठ भी है। 

90 मिनट चली इस वर्चुअल वर्कशॉप में सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी अपने विचार रखे। यह वर्कशॉप ऐसे समय में कराई गई जब देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर मचा रही है और स्वास्थ्य व्यवस्था की खस्ता हालात को लेकर केंद्र सरकार की बदनामी हो रही है। हमारे सहयोगी हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, इस मीटिंग में सरकार के कई सचिव शामिल हुए। इस दौरान प्रकाश जावड़ेकर ने पॉजिटिव खबरों की ओर ध्यान देने पर जोर दिया।

हालांकि, केंद्रीय मंत्री के कार्यालय ने इस संबंध में हिन्दुस्तान टाइम्स को अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें कि इस तरह की वर्कशॉप का आयोजन पहली बार कराया गया है।

वर्कशॉप में शामिल एक अधिकारी ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर मीटिंग से जुड़ी कुछ जानकारियां साझा कीं। मीटिंग में अधिकारियों को बताया गया कि प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो की प्रेस रिलीज जैसे संचार के पुराने साधन अब कारगर नहीं हैं। अधिकारियों से ज्यादा-से-ज्यादा तस्वीरें और वीडियो शेयर करने को कहा गया है क्योंकि इससे ज्यादा असर पड़ता है। 

एक और अधिकारी ने पहचान न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि उन्हें ऐसे प्रभावशाली लोगों का पता लगाने को कहा गया है जो लोगों से वैक्सीन लगवाने को लेकर अपील करें। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें