मरनेगा के लिए बंगाल को दिया जीरो, भाजपा भी मान गई; TMC सांसद का बड़ा हमला
राज्यसभा में मनरेगा पर एक सवाल के जवाब का हवाला देते हुए टीएमसी सांसद डेरेक ब्रायन ने भाजपा केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आखिरकार भाजपा भी मान गई, मनरेगा के लिए बंगाल को जीरो धनराशि दी।
राज्यसभा में मनरेगा पर एक सवाल के जवाब का हवाला देते हुए टीएमसी सांसद डेरेक ब्रायन ने भाजपा केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि आखिरकार भाजपा ने स्वीकार कर लिया है कि पश्चिम बंगाल को 100 दिवसीय मनरेगा के तहत उन्होंने शून्य धनराशि दी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के सांसद अभिषेक बनर्जी 2021 के राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद इस योजना पर श्वेत पत्र की मांग कर रहे हैं ताकि यह साबित हो सके कि केंद्र ने बंगाल को क्या दिया?
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आखिरकार! मोदी सरकार ने संसद में स्वीकार किया कि बंगाल को मनरेगा के लिए शून्य धनराशि दी गई है।’’ उन्होंने 26 जुलाई को दिए गए उत्तर को साझा किया जिसमें मनरेगा के तहत 100 दिन का रोजगार पूरा करने वाले परिवारों की संख्या पर पिछले पांच वित्तीय वर्षों का राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों का डेटा दिया गया था।
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान द्वारा संसद के उच्च सदन में दिए गए लिखित उत्तर के अनुसार, पश्चिम बंगाल में 2023-24 में 100 दिन का वेतन रोजगार पूरा करने वाले परिवारों की संख्या ‘‘शून्य’’ थी।
ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने पूर्व में कहा था कि ‘‘केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन न करने’’ के कारण नौ मार्च 2022 को मनरेगा के तहत पश्चिम बंगाल को धनराशि जारी करना रोक दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।