ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News देशबिना तलाक के 5 महिलाओं से की शादी, 49 लड़कियों को कर रखा प्रपोज; इस ठग का ऐसे खुला राज

बिना तलाक के 5 महिलाओं से की शादी, 49 लड़कियों को कर रखा प्रपोज; इस ठग का ऐसे खुला राज

पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 2 महिलाओं से अलग-अलग शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने एक महिला अधिकारी की मदद से जाल बिछाया। जब आरोपी सामल उनसे मिलने आया तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

बिना तलाक के 5 महिलाओं से की शादी, 49 लड़कियों को कर रखा प्रपोज; इस ठग का ऐसे खुला राज
Niteesh Kumarभाषा,भुवनेश्वरSat, 03 Aug 2024 10:08 PM
ऐप पर पढ़ें

भुवनेश्वर में 34 वर्षीय व्यक्ति को बिना किसी को तलाक दिए 5 महिलाओं से शादी करने वाले ठग की गिरफ्तारी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी खुद को पुलिस अधिकारी बताकर इन महिलाओं से लाखों रुपये की ठग कर चुका है। अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान यह भी पता चला कि आरोपी सत्यजीत सामल वैवाहिक वेबसाइट पर 49 अन्य महिलाओं को शादी के प्रस्ताव दे चुका था। भुवनेश्वर-कटक के पुलिस आयुक्त संजीव पांडा ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में अधिक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2 महिलाओं से अलग-अलग शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने महिला अधिकारी की मदद से जाल बिछाया। जब सामल उनसे मिलने आया तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। शिकायत करने वाली दोनों महिलाओं से सामल ने विवाह किया था।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक कार, एक मोटरसाइकिल, 2.10 लाख रुपये नकद, एक पिस्तौल, गोला-बारूद और दो विवाह करार प्रमाण पत्र बरामद किए हैं। मैरिज कॉन्ट्रैक्ट सर्टिफिकेट कानूनी रूप से बाध्यकारी दस्तावेज है जिसे जोड़े शादी करने से पहले बनाते हैं। पांडा ने बताया कि पूछताछ के दौरान उस व्यक्ति ने स्वीकार किया कि उसने 5 महिलाओं से विवाह किया था। उसकी कुल पांच पत्नियों में से 2 ओडिशा की हैं और एक-एक कोलकाता व दिल्ली की हैं। पुलिस को अभी पांचवीं महिला के बारे में जानकारी नहीं मिली है।

शादी का वादा करके नकदी और कार की मांग 
पुलिस आयुक्त संजीव पांडा ने बताया कि सामल के तीन बैंक खातों से लेन-देन रोक दिया गया है। आरोपी मूल रूप से राज्य के जाजपुर जिले का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में भुवनेश्वर में रह रहा है। उन्होंने बताया कि सामल वैवाहिक वेबसाइट के माध्यम से युवा विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं को अपना निशाना बनाता था। उन्होंने कहा, ‘सामल उनसे शादी करने का वादा करके नकदी और कार की मांग करता था। अगर वे अपने पैसे वापस मांगतीं तो वह उन्हें बंदूक दिखाकर धमकाता था।’ पांडा के मुताबिक, सामल के मोबाइल फोन की जांच करने पर पुलिस को पता चला कि वह वैवाहिक साइट पर 49 महिलाओं को शादी करने का प्रस्ताव दे चुका था।