Hindi Newsदेश न्यूज़Threat to bomb Mumbai five-star hotels four hotels receive E mail

मुंबई के चार फाइव-स्टार होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, लश्कर के नाम से आया ई-मेल

मुंबई के चार फाइव स्टार होटलों को बुधवार को ई-मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इस सूचना से मुंबई पुलिस के होश उड़ गए।  जिन होटलों को धमकी दी गई है, उनमें होटल लीला, होटल प्रिंसेस, होटल...

एजेंसी मुंबईWed, 19 Feb 2020 08:04 PM
share Share

मुंबई के चार फाइव स्टार होटलों को बुधवार को ई-मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इस सूचना से मुंबई पुलिस के होश उड़ गए। 
जिन होटलों को धमकी दी गई है, उनमें होटल लीला, होटल प्रिंसेस, होटल पार्क और होटल रामदा शामिल है। धमकी मिलने के बाद पूरे होटलों की जांच पड़ताल की गई। हालांकि जांच में कुछ भी संदेहास्पद नहीं पाया गया। 

धमकी भेजने वाले ने लश्कर-ए-तैयबा से होने का दावा किया है। धमकी मिलने की बात सामने आते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया है। मुंबई के पुलिस उपायुक्त (ऑपरेशन) प्रणय अशोक ने बताया है कि होटलों की जांच स्थानीय पुलिस के साथ की गई है। पुलिस फिलहाल ई-मेल की जांच कर रही है। सुरक्षा को कड़ी कर दिया गया है। 

— ANI (@ANI) February 19, 2020

2008 के हमले की यादें
साल 2008 में मुंबई के ताज और ट्राइडेंट होटल में आतंकी हमलों की याद अब तक ताजा हैं। उन हमलों में करीब 200 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें कई विदेशी शामिल थे और पुलिस विभाग के कई अफसर शहीद हो गए थे। फिलहाल मुंबई पुलिस मेल की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मेल को कहां से भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें