Hindi Newsदेश न्यूज़Thousands were defrauded in a fraud of Rs 854 crore police busted it a lot of money seized - India Hindi News

854 करोड़ की ठगी में हजारों को लगाया चूना, पुलिस ने किया भंडाफोड़; जब्त हुआ बहुत सारा धन

पुलिस ने छापेमारी के दौरान ठगी की कुल रकम में से पांच करोड़ रुपये जब्त कर लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि गिरोह ने हजारों लोगों को ठगने का काम किया है।

Himanshu Tiwari एजेंसियां, बेंगलुरुSat, 30 Sep 2023 02:29 PM
share Share
Follow Us on

ऑनलाइन पैसे-रुपये के लेन-देन के बढ़ते चलन की वजह साइबर धोखाधड़ी पैर पसारने लगी है। शातिर बदमाश लोगों को निशाना बनाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया हैं पुलिस ने 854 करोड़ रुपये के साइबर धोखाधड़ी घोटाले का पर्दाफाश किया है। बेंगलुरु पुलिस ने एक गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया जिन्होंने 854 करोड़ रुपये के साइबर धोखाधड़ी की आड़ में देशभर से हजारों लोगों को ठगने का काम किया है।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि ठगी की कुल रकम में से पांच करोड़ रुपये जब्त कर लिए गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, गिरोह ने पीड़ितों को व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिये अपने जाल में फंसाया। शुरुआत में उन्हें यह कहकर 1,000 रुपये से 10,000 रुपये का निवेश करने के लिए कहा गया कि इससे उन्हें हर दिन 1,000 रुपये से 5,000 रुपये का मुनाफा होगा।

अधिकारी के अनुसार, हजारों पीड़ितों ने एक लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये या उससे अधिक राशि निवेश की। उन्होंने बताया कि पीड़ितों द्वारा निवेश की गई धनराशि ऑनलाइन भुगतान के जरिये विभिन्न बैंक खातों में भेजी गई और निवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद जब पीड़ित धनराशि निकालने की कोशिश करते, तो उन्हें कभी वापस पैसा नहीं मिलता।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि धनराशि मिलने के बाद आरोपी उसे धन शोधन से जुड़े खातों में भेज देते। उन्होंने बताया कि कुल 854 करोड़ रुपये की धनराशि क्रिप्टो करेंसी (बाइनेंस), पेमेंट गेटवे, गेमिंग ऐप के जरिये विभिन्न ऑनलाइन भुगतान माध्यमों में भेजी गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें